Chaibasa News : शांति और प्रेम का संदेश देता है क्रिसमस : रंजीत यादव

संत अगस्तीन कॉलेज में क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:42 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर के संत अगस्तीन कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज परिवार की ओर से क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, प्राचार्य प्रो नेहरू लाल महतो समेत अन्य अतिथियों ने किया. इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर छात्रों ने प्रभु यीशु के जन्म और उन्हें सूली पर लटकाये जाने का मार्मिक रूप से एकांकी का मंचन किया. वहीं अपने संबोधन में जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमें प्रेम, सद्भाव और भाईचारा का संदेश देता है. प्रभु यीशु ने मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. आज विश्व के कई देश आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा को भुलाकर परस्पर युद्ध कर रहे हैं. इसमें हजारों की संख्या में इंसान और इंसानियत की मौतें हो रही हैं. हर देश अपनी सामरिक क्षमता बढ़ाने में लगा है. बहुत कम देश है, जो सामरिक की बजाय समरसता को बढ़ाने में लगा है. कहा कि आज हमें आपसी प्रेम, सद्भाव और सौहाद्र के साथ मिलजुलकर रहना है, तभी हम प्रभु यीशु को अपनी ओर से सच्ची पूजा मानी जायेगी. कार्यक्रम का संचालन सोनल भुइयां ने किया. इस मौके पर अरुण नाग, डॉ साधेश्वरी देवी, विक्रम नाग, अनादि महतो के अलावा कॉलेज के प्राध्यापक और छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version