Chaibasa News : प्रेम व एकता का संदेश देता है क्रिसमस : जोबा माझी

बंदगांव के आरसी चर्च में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 11:48 PM

बंदगांव. आरसी चर्च बंदगांव के तत्वावधान में रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोहरपुर के नव निर्वाचित विधायक जगत माझी शामिल हुए. समारोह में पहुंचे अतिथियों का स्वागत युवक और युवतियों ने पारंपरिक नृत्य से किया. इस मौके पर पल्ली पुरोहित फादर जॉन कंडुलना ने सांसद जोबा माझी एवं जिप सदस्य जोसफीन हमसाय ने विधायक जगत माझी को सम्मानित किया. समारोह में बच्चों ने आकर्षक नृत्य कर अतिथियों का मन मोह लिया इस मौके पर सांसद ने कहा क्रिसमस आपसी प्रेम और एकता का संदेश देता है. उन्होंने क्रिसमस की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रभु यीशु और माता मरियम हम सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें. सांसद ने अभिभावकों से समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की. वहीं विधायक जगत माझी ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आपका सहयोग और स्नेह हमेशा याद रहेगा. उन्होंने कहा कि समाज और क्षेत्र के उत्थान के लिए जब भी जरूरत होगी उन्हें बेझिझक याद कर सकते हैं. स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिप सदस्य के आग्रह पर सांसद ने महिलाओं के साथ सामूहिक नृत्य में भाग लिया. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर जॉन कंडुलना, जिला परिषद सदस्य जोसफीन हमसाय, मिस्टर अनल, जुलतन, सिस्टर पुष्पा तिग्गा, सिस्टर पूनम लकड़ा, सिस्टर संतोषी रुंडा, युवा अध्यक्ष आशीष सांडी पूर्ति, मनीषा हेम्ब्रम, संत अन्ना की धर्म बहनें समेत काफी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version