Chaibasa News : गुड़, तिल व कपड़ों की खरीदारी को मंगलाहाट में उमड़े शहरवासी
चाईबासा : सुबह से देर शाम तक दुकानों में जमे रहे ग्राहक
चाईबासा.मकर पर्व को लेकर चाईबासा के साप्ताहिक मंगलाहाट में लोगों की मंगलवार को भीड़ उमड़ी. यहां सुबह से देर शाम तक कपड़े, खाद्यान्न, प्रसाधन सामग्री, जूते-चप्पल आदि की दुकानों पर खरीदारी के लिए उमड़ पड़े. बढ़ती महंगाई को देखते हुए विभिन्न वर्गों ने अपनी क्षमता के अनुरूप बाजार में सामानों की खरीदारी की. बाजार क्षेत्र की सड़कें खचाखच भरी रहीं. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई. इस दौरान लोगों ने पकवान व अन्य व्यंजनों के लिए सरसों, रिफाइन तेल, घी, अरवा चावल, तिल, गुड़, चीनी, चिप्स, बेसन, मैदान, मेवा आदि सामानों की खरीदारी की. वहीं, मुर्गा-मुर्गी, बत्तख व खस्सी की भी खरीदारी की गयी.
बाजार में सामग्रियों की कीमतें
सरसों तेल 160 रुपये प्रति लीटररिफाइन तेल 140 रुपये प्रति लीटरआटा 40-45 रुपये प्रति किलो
बाली गुड़ 50 रुपये प्रति किलोखजूर गुड़ 60 रुपये किलोअदरक 100 रुपये किलोलहसुन 300 से 350 रुपये किलो
प्याज 40 रुपये किलोमकर मेले में मुर्गा पाड़ा व हब्बा-डब्बा पर रोक लगाये प्रशासन
जैंतगढ़.पूजा-अर्चना और धार्मिक आस्था का पर्व मकर संक्रांति क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्व है. यह त्योहार सप्ताह भर मनाया जाता है. इस पर्व में जगह-जगह मेले का आयोजन किया जाता है. खासकर कुकुड़ा उड़ा के नाम पर मेले में खूब भीड़ उमड़ती है. इसी मौके पर कुछ असामाजिक तत्व मुर्गा पाड़ा के साथ हब्बा-डब्बा और झंडी मुंडी का खेल आयोजित करते हैं. इसे लेकर भाजपा जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज ने कहा है सनातनी पर्व त्योहार व मंदिरों के आसपास मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा सहन नहीं किया जायेगा. प्रशासन मेले में मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा के आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाये. अन्यथा लाइव वीडियो बनाकर महामहिम राज्यपाल और पीएमओ को भेजा जायेगा.14 को लखीपाई, 15 व 16 जनवरी को गुमुरिया में कुकुड़ा उड़ा
वहीं, महिला नेत्री प्रमिला पात्रों ने कहा असामाजिक तत्व पर्व के रंग में भंग डालने की योजना बना रहे है. 14 जनवरी को लखीपाई व 15,16 जनवरी को गुमुरिया में कुकुड़ा उड़ा का आयोजन होना है. पुलिस बल तैनात कर जुआ और मुर्गा पाड़ा के आयोजन पर पूर्ण रोक लगाये. अन्यथा महिला समिति सदस्य खुद स्थल पर उतरकर इसे रोकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है