Chaibasa News : शहर में शिक्षा के सूत्रधार थे सीताराम

जयंती पर शहरवासियों ने उद्योगपति सीताराम रुंगटा को दी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:52 PM
an image

चाईबासा. शहर के उद्योगपति सह समाजसेवी सीताराम रुंगटा की 105वीं जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. सदर बाजार स्थित रुंगटा हाउस सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर सीताराम रुंगटा को श्रद्धांजलि दी गयी. रुंगटा हाउस में आयोजित कार्यक्रम में छोटे पुत्र मुकुंद रुंगटा और कंपनी के कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों सीताराम रुंगटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय, मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. सीताराम रुंगटा लंबे समय तक चाईबासा नगर परिषद के अध्यक्ष रहे. वह कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े रहे. समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अभूतपूर्व कार्य किया था. शहर के लोग आज भी उन्हें याद करते हैं.

जिला बार एसोसिएशन में एसआर रुंगटा को दी गयी श्रद्धांजलि

जिला बार एसोसिएशन सभागार में सीताराम रुंगटा को श्रद्धांजलि दी गयी. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि सीताराम रुंगटा ने समाज के लिए ढेर सारे कार्य किये हैं. सीताराम रुंगटा ने चाईबासा न्यायाधिकरण के अंतर्गत अवैतनिक मानद मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी सेवा दी थी. इतना ही नहीं टाटा कॉलेज चाईबासा और महिला कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों की स्थापना में इनका बहुमूल्य योगदान रहा. इस मौके पर कैशर परवेज, दुर्योधन गोप, आशीष सिन्हा, सत्यव्रत ज्योतिषी, सरफराज नवाज, बालाजी बारिक, अली हैदर, हरीश सांडिल मौजूद थे.

सदर बाजार में सीताराम रुंगटा की जयंती मनी

चाईबासा.मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा की ओर से शुक्रवार को स्थानीय सदर बाजार चौक पर समाजसेवी सीताराम रुंगटा की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा व मुकुंद रुंगटा ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सम्मेलन के जिलाध्यक्ष दिलीप चिरानिया, सलाहकार अनिल मुरारका, अशोक विजयवर्गी, पवन चाण्डक, अशोक नेवटिया, शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल आदि ने श्रद्धांजलि दी. वहीं, पुड़ी, आलू्, चना, सब्ज़ी व बुंदिया का वितरण किया गया. मौके पर अनिल मुरारका, दिलीप अग्रवाल, अशोक विजयवर्गी, शिव जोशी, गौरी चिरानिया, , राजकुमार मुंधडा आदि मौजूद थे.

मांगीलाल रुंगटा स्कूल में याद किये गये सीताराम

चाईबासा.जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी सीताराम रुंगटा की जयंती शुक्रवार को मांगीलाल रुंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय चाईबासा में मनायी गयी. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने सीताराम रुंगटा को श्रद्धांजलि अर्पित की. फिर बताया गया कि सीताबाबू पश्चिमी सिंहभूम जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई महाविद्यालय व विद्यालयों में अपना अमूल्य योगदान दिये. उनकी सोच थी कि इस जिले के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अच्छी जगह पहुंचें. वे समय के पाबंद थे. मौके पर सुषमा जोजोवार, लखा सिंह, हिमांशु शेखर,अनंजय प्रसाद, सिद्धि शर्मा, आदेशपाल राम सावैया, जुबल पूर्ति आदि मौजूद थे.

बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे सीताराम बाबू : त्रिपाठी

चाईबासा.श्री मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय चाईबासा के प्रांगण में सीताराम रुंगटा की जयंती मनी. प्रधानाध्यापक निर्मल चंद्र त्रिपाठी सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सीता बाबू एक बहुआयामी प्रतिभा संपन्न व्यक्ति थे. उनके द्वारा स्थापित आदर्शों से आने वाली पीढ़ियां सदा प्रेरित होती रहेंगी. मौके पर संदीप महंती, अरुण कुमार प्रसाद, परमानंद सावैयां, मरजीना खातून, अमृता शर्मा, शालू कुमारी, आरती कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version