CM Hemant Soren: शहीद दिवस समारोह में टोंटो पहुंचे CM हेमंत सोरेन, 19 से अधिक योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
Jharkhand News, Chaibasa News, CM Hemant Soren, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में आयोजित शहीद दिवस समारोह में शिरकत की. इस दौरान सीएम श्री साेरेन ने कुल1928.049 लाख रुपये के लागत से 19 योजनाओं का शिलान्यास एवं 1,277.202 लाख रुपये के लागत से निर्मित योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया. साथ ही वन पट्टा, पीएम आवास, मुंडा-मानकी को नियुक्ति पत्र समेत अन्य ऋण का वितरण भी किया.
Jharkhand News, Chaibasa News, CM Hemant Soren, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में आयोजित शहीद दिवस समारोह में शिरकत की. इस दौरान सीएम श्री साेरेन ने कुल1928.049 लाख रुपये के लागत से 19 योजनाओं का शिलान्यास एवं 1,277.202 लाख रुपये के लागत से निर्मित योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया. साथ ही वन पट्टा, पीएम आवास, मुंडा-मानकी को नियुक्ति पत्र समेत अन्य ऋण का वितरण भी किया.
CM Hemant Soren News: इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह आपकी सरकार है. यह सरकार सभी लोगों का ख्याल रख रही है. खासकर गरीब तबके के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के कई प्रयास हो रहे हैं. इसी का परिणाम है कि शहीद दिवस समारोह के अवसर पर 1928.049 लाख की लागत से कुल 19 योजनाओं का शिलान्यास एवं 1,277.202 लाख की लागत से निर्मित योजनाओं का लोकार्पण के शिलापट्ट का अनावरण किया गया है.
इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने 17 सामुदायिक वनपट्टा, जिले में पूर्ण कुल 5651 आवास, प्रधानमंत्री आवास की राशि, मुंडा- मानकी को नियुक्ति पत्र, अनुकंपा के तहत नियुक्ति पत्र, ग्रीन राशन कार्ड, JSPLS अंतर्गत मिलने वाली ऋण, पोटो हो स्मारक समिति को वित्तीय सहायता पत्र का वितरण तथा 4 एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया. मौके पर मंत्री जोबा मांझी, विधायक दीपक बिरुआ, विधायक सुखराम उरांव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
CM Hemant Soren News Today: लोगों को कराया खिलाड़ी होने का एहसाससेरेंगसिया में शहीदों को नमन करने व श्रद्धांजलि देने के लिए जहां सुबह से ही लोगों के आने- जाने का तांता लगा रहा, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फुटबॉल को किक मारकर पोटो हो खेल मैदान का उद्घाटन किया. साथ ही खेल मैदान में ही तीरंदाजी के लिए टारगेट पर निशाना साधकर लोगों को अपने फुटबॉलर होने एवं तीरंदाज होने का एहसास भी कराया. इसके बाद उन्होंने खेल मैदान, जलमीनार व गैलरी के शिलापट्ट का अनावरण किया. साथ ही मैदान में शौचालय व जिम आदि की व्यवस्था देखी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस का भी उदघाटन किया.
इससे पूर्व शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वहां स्मारक के मुख्य देवरी ( पुजारी) उनके पास पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट कर कहा कि इस स्मारक स्थल पर पानी की परेशानी होती है. यहां एक जल मीनार लगा दी जाये. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि स्मारक स्थल की चाहरदीवारी की ऊंचाई काफी कम है. इसे और ऊंचा कर दिया जाये. इसपर मुख्यमंत्री श्री सोरेन पुजारी की जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मौके पर मौजूद जिले के अधिकारी जल मीनार व चहारदीवारी को ऊंचा का करने की कार्रवाई का निर्देश दिया.
शहीद दिवस के मौके पर लगा मेला, करीब 30 हजार से अधिक की लगी भीड़सेरेंगसिया में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जहां करीब 30 हजार से भी लोगों ने लिया हिस्सा लिया, वहीं ग्रामीण एवं झामुमो कार्यकर्ताओं के अलावा जिलेभर के 600 मानकी- मुंडा ने भी भाग लिया. इनमें जगन्नाथपुर, झीकपानी, टोंटो, कुमारडुंगी,मंझगांव, बंदगांव, मनोहरपुर, हाटगम्हरिया, तांतनगर व चाईबासा आदि के मानकी मुंडा शामिल थे. मानकी मुंडाओं को प्रशासन ने पगड़ी भेंट कर सभा स्थल पर अलग से उन्हें कुर्सी उपलब्ध करा रखा था. वहीं, मेले में अनेक प्रकार के दुकानें व झुला देखने को मिला. बच्चे तथा बड़े सभी लोग इस मेले का भी लुफ्त उठाते देखे गये. वहीं, महिलाओं की भीड़ भी काफी रही. महिलाएं अपने साज सिंगार के सामान को लेकर खरीदारी करते हुए मेले में रौनक को बढाए.
चप्पे- चप्पे पर तैनात थे जवान, अफसरों ने संभाल रखे थे सुरक्षा की कमानशहीद दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर सिरिंगसिया को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया था. शहीद स्मारक, स्टेडियम व सभा स्थल पर पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था. सिरिंगसिया की ओर जाने वाली सड़क के चप्पे- चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष रंजन व डीआईजी राजीव रंजन घूम- घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. जंगल से जुड़ा क्षेत्र होने के कारण प्रशासन हर पहलुओं पर पूरी सतर्कता बरत रही थी. पुलिस के जवान बाइक से गश्ती करते रहे. डीसी अरवा राजकमल, एसपी अजय लिंडा, एसडीपीओ सदर अमर कुमार पांडेय, जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव, एसडीपीओ किरीबुरू डॉ हीरालाल रवि सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे.
Also Read: डाली छंटाई के नाम पर चाईबासा महिला कॉलेज परिसर में काटे गये 100 से अधिक सागवान के पेड़, वन विभाग करेगी जांच शहीद स्थल के पास धरना पर बैठे जेनरल कामगार यूनियनएसीसी झींकपानी के लोडिंग व ठेका मजदूर मंगलवार को एकाएक सिरिंगसिया शहीद स्थल के पास धरना पर बैठ गये. झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के बैनर तले धरना पर बैठे मजदूर एसीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. मजदूरों के धरने पर बैठने से सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा कर्मी परेशान हो गये. इसकी जानकारी मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक एवं एसडीपीओ किरीबुरू हीरालाल रवि ने धरना पर बैठे मजदूरों को समझाया एवं उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. काफी समझाने के बाद मजदूर धरना-प्रदर्शन बंद किया. लगभग आधे घंटे तक मजदूर धरना पर बैठे रहे थे. मजदूरों ने मुख्यमंत्री को 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कंपनी द्वारा अकारण स्थानीय मजदूरों को छंटनी करने से रोकने, कैंटीन की सुविधा मजदूरों को मुहैया कराने की मांग की गयी है. मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कंपनी स्थानीय को छोड़ बाहरी मजदूरों व ठेकेदार से काम करा क्षेत्र में तनाव उत्पन्न कर रहा है. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रशासन मजदूरों की हित छोड़ प्रबंधन का समर्थन करने के साथ ही मजदूरों को धमकाने का काम कर रहा है.
सेरेंगसिया की ऐतिहासिक धरती पर नमन करने पहुंचे हजारों लोगटोंटो प्रखंड के ऐतिहासिक गांव सेरेंगसिया घाटी में बने शहीद स्मारक पर मंगलवार (2 फरवरी, 2021) को कोल विद्रोह के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. सेरेंगसिया गांव के दिऊरी मुन्ना सिंह लागुरी, नारायण लागुरी, मंगल सिंह लागुरी, नारा लागुरी आदि ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर आदिवासी हो रीति से पूजा-अर्चना की. इसके बाद विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों समेत अन्य लोगों ने बारी-बारी से श्रद्धांजलि दी. शहीद स्मारक के पूर्व सेरेंगसिया के दिऊरियों ने देशाऊली की विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हुआ. गांव के दिऊरियों द्वारा पूजा के बाद करीब बारह बजे आम लोगों के लिए शहीद स्मारक का मुख्य द्वार खोल दिया गया. सिंरिगसिया शहीद स्मारक समिति के संयोजक सिदाम लागुरी, सह संयोजक विलियम लागुरी, अध्यक्ष देवेंद्र नाथ लागुरी, उपाध्याय सरदार लागुरी सचिव बामाचरण कुंकुल, सह सचिव लेबोया लागुरी,कोषाध्यक्ष शिवा लागुरी,सह कोषाध्यक्ष सुनील लागुरी सहित दर्जनों सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने के मुख्य भुमिका में रहे.
इन्होंने भी अर्पित की श्रद्धांजलिजगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने शहीद स्मारक पर कोल्हान के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. उनके साथ टोंटो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष इस्माईल सिंह दास, बसंत गोप, राजू गोप,मंगल सिंह लागुरी, टिकुल दास, ललित दोराईबुरु, जय सिंह लागुरी सहित अन्य ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. विधायक श्री सिंकू ने कहा वह सरकार से मांग करते हैं कि सिरिंगसिया के शहीदों के नाम पर अस्पताल, विद्यालय, महाविद्यालय व पुस्तकालय खोला जाय. वहीं मंत्री जोबा मांझी, विधायक सुखराम उरांव व विधायक दीपक बिरूवा ने भी शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता सुभाष बनर्जी, घनश्याम दरबारा, नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, विशाल गोप, बबलू राय भी मौजूद रहे. वहीं चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने भी शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया व श्रद्धांजलि अर्पित की.
Also Read: रोजगार दिलाने के नाम पर लड़कियों को ले जा रहा था तमिलनाडु, हुआ गिरफ्तार दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाना रहेगा जारी : पुतकर हेम्ब्रमसिरिंगसिया घाटी युद्ध के शहीदों को शहीद स्मारक पर पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, मनोज लेयांगी, चन्द्रमोहन तियू, प्रताप कटियार, सुरा लागुरी, सतारी खण्डाईत, अभिजीत गागराई, पिन्टू कुमार, गुलशन सुंडी, जयकिशन बिरुली, आनद सैनम व शत्रुघ्न हेम्ब्रम आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. भाजपा के पूर्व विधायक श्री हेम्ब्रम ने कहा कि आजादी की लड़ाई में शहीद हुए महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. उन्होंने कहा कि आदिवासी महिलाओं के साथ शोषण व बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के विरुद्ध आवाज उठाया जाना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कभी गुलामी नहीं स्वीकारी. हमेशा जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.
Posted By : Samir Ranjan.