Chaibasa News : सेरेंगसिया के शहीदों को सीएम देंगे आज श्रद्धांजलि

चाईबासा : मुख्यमंत्री करीब 96 करोड़ की कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:05 AM

चाईबासा.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 02 जनवरी को अपराह्न 1:30 बजे जिले के टोंटो प्रखंड अंतर्गत सेरेंगसिया में शहीदों के सम्मान में आहूत श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 96 करोड़ की लागत से बनी कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा वे करीब सवा तीन अरब रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से अपराह्न 1:30 बजे सेरेंगसिया के पोटो हो खेल मैदान व 1:35 बजे खेल मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद 1:40 बजे शहीद स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में व अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद 2.55 बजे प्रस्थान कर जायेंगे.

मंत्री दीपक बिरुवा ने किया तैयारियों का किया निरीक्षण

इधर, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंत्री दीपक बिरुवा ने तैयारियों का भौतिक निरीक्षण किया. जिसके बाद उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की. सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को उनके कार्य दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आयोजन के सफल संचालन का निर्देश भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version