Chaibasa News : राजापारम गांव के पास ऑटो व बाइक में भिड़ंत, युवक की मौत
चक्रधरपुर प्रखंड के लौड़िया गांव का रहने वाला था युवक
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग पर राजापारम गांव के पास सोमवार शाम को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर प्रखंड के लौड़िया गांव निवासी राजू बोदरा बाइक से मेला देखने गया था. लौटने के दौरान राजू बोदरा की बाइक टेंपो से टकरा गयी. इसमें राजू बोरा के सिर में गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों की मदद से राजू को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजू बोदरा बगैर हेलमेट के बाइक चला रहा था. अगर हेलमेट पहनकर बाइक चलाते, तो उसकी जान बच जाती. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर झामुमो नेता दिनेश जेना, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है