Loading election data...

चाईबासा : गर्मी से कक्षा में बेहोश हुई नौवीं की छात्रा

- शिक्षकों ने अस्पताल लाया, हालात में सुधार के बाद ली राहत की सांस

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:58 PM

– सदर अस्पताल में इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ- सुबह नाश्ता किये बिना स्कूल गयी थी, टिफिन ले जाना भूली- शिक्षकों ने अस्पताल लाया, हालात में सुधार के बाद ली राहत की सांस

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रचंड गर्मी से स्कूली बच्चे बेहाल हैं. शुक्रवार को गर्मी के कारण संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल चाईबासा की एक छात्रा क्लास रूम में बेहोश हो गयी. नौवीं की छात्रा साक्षी कुमारी की हालत बिगड़ते देख शिक्षक-शिक्षिकों ने गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां उपचार के बाद बच्ची की तबीयत में सुधार आया. छात्रा चाईबासा के मेरीटोला की रहनेवाली है. शिक्षकों ने अभिभावकों को फोन कर जानकारी दी. अभिभावक सदर अस्पताल पहुंचे. शिक्षकों ने बताया कि करीब 12 बजे कक्षा में छात्रा की छाती में दर्द हुआ और बेहोश हो गयी. परिजनों ने बताया कि साक्षी सुबह टिफिन ले जाना भूल गयी थी. सुबह स्कूल होने के कारण बच्चे बिना नाश्ता किये चले जाते हैं.

लू चलने से बच्चों की हालत हो रही खराब

इधर, लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी है. दिन चढ़ने के साथ पंखे में भी गर्म हवा देने लगते हैं. इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया है. लू चलने से बच्चों की हालत खराब हो रही है. उनकी छुट्टी दोपहर को होती है.

गर्मी से हाल बेहाल, पारा 42.8 डिग्री पार

जिले में गर्मी चरम पर है. लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. तेज धूप से लोग बेहाल हैं. गर्म हवा से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. चाईबासा में शुक्रवार को अधिकतम पारा 42.8 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Next Article

Exit mobile version