– झारखंड में 18 साल भाजपा ने राज किया, खूब घोटाले हुए
– लाखों अनुबंध कर्मियों के लिए नयी पॉलिसी लायेगी सरकारजगन्नाथपुर.
जगन्नाथपुर में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का जन संवाद कार्यक्रम हुआ. इसमें झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा शामिल हुए. मौके पर इरफान अंसारी ने कहा कि चाईबासा की धरती पर पहली बार आया हूं. चारों तरफ हरियाली देखकर लगा कि सच में हम झारखंडी हैं. झारखंड बने 24 साल हो गये. इनमें 18 साल भाजपा ने राज किया. 18 साल में बच्चे जवान हो जाते हैं, लेकिन झारखंड कमजोर हो गया. दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मेरे पिताजी ने झारखंड की लड़ाई लड़ी, गलती से भाजपा की सरकार आ गयी. भाजपा युवाओं का भविष्य खराब कर रही है. भाजपा की सरकार बनते ही घोटालों की शुरुआत हुई. झारखंड में लाखों अनुबंध कर्मी से काम लिया जाता रहा. वे आज हड़ताल पर रहते हैं. अब नयी पॉलिसी बनेगी. आदिवासी-मूलवासी का काम होगा. हम लोगों के पास घर नहीं है. भाजपा नेताओं के पास फार्म हाउस है.भाजपा ने कई नेताओं को खरीदा, सोनाराम को नहीं खरीद सके
उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा आदिवासियों का मान सम्मान की रक्षा से क्यों भागते हैं. सीता और गीता को जनता ने जवाब दे दिया है. राहुल गांधी ने उन्हें सम्मान दिया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया. वादा करें कि सोनाराम सिंकु को फिर से विधानसभा भेजेंगे. भाजपा ने कई नेताओं को खरीद लिया, लेकिन सोनाराम को नहीं खरीद सका.जगन्नाथपुर में 25 साल राज करने वाले आज पूंजीपतियों के साथ बैठे हैं : सोनाराम
विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों का हित कभी नहीं सोचा. केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के साथ विधायक-सांसद खरीद रही है. भाजपा वाले धर्म व जाति की राजनीति कर रहे हैं. ओडिशा, छत्तीसगढ़ व असम से नेता बुलाकर क्या झारखंड का विकास हो सकता है. मैं आप लोगों के लिए हमेशा लड़ने के लिए तैयार हूं. क्षेत्र में 25 साल तक जो राज करने वाले आज पूंजीपतियों के साथ बैठे हैं. वे परदे के अंदर कुछ और हैं. इसे समझने की जरूरत है.भाजपा आदिवासियों का दर्द नहीं समझती : केशव महतो
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की बात करती है, पर उनका दर्द नहीं समझती है. सारंडा जंगल पूंजीपतियों को देना चाहती है. देश को बेचने का काम हो रहा है. गरीबों को छोड़ कर पूंजीपतियों का लोन माफ करती है. महागठबंधन सरकार ने गरीबों के लिए अबुआ आवास देने का काम किया. सोनाराम सिंकू सहज नेता हैं. जनता के हित के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. आप से गुजारिश है कि इन्हें दोबारा विधानसभा में भेजें.सरकार ने दो लाख अबुआ आवास दिया : रमा खलको
रांची की पूर्व मेयर रमा खालको ने कहा कि सरकार ने दो लाख से अधिक अबुआ आवास दिया है. 200 यूनिट बिजली फ्री, महिला सम्मान योजना दी है. असम में आदिवासियों को मान सम्मान नहीं देकर वहां के मुख्यमंत्री यहां के आदिवासी की बात करते हैं. आपके विधायक सोनाराम सिंकु सरल स्वभाव के साथ काम करने वाले व्यक्ति हैं. ऐसा विधायक झारखंड में नहीं होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है