शांति व समृद्धि के सबसे बड़े समर्थक थे नेहरू : चंद्रशेखर
चाईबासा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र निर्माता पंडित नेहरू को याद किया
चाईबासा. चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनायी. कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि राष्ट्र निर्माता पंडित नेहरू शांति और समृद्धता के सबसे बड़े समर्थक थे. उन्हें राजनीतिक कुशलता के साथ बच्चों के बीच प्रसिद्धि के लिए भी जाना जाता है. बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे. उन्होंने भारत की स्वतंत्रता और दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन के संबंध में अंतिम निर्णय पर अपनी स्वीकृति देकर देश का भविष्य तय किया. जिला प्रवक्ता जगदीश सुडी ने कहा कि 14 अगस्त, 1947 को आधी रात से आजादी का समारोह शुरू हो गया था. इसमें पंडित नेहरू ने कहा- अब हम आजाद हैं. मौके पर जिला प्रवक्ता जगदीश सुंडी, ओबीसी जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तोहिद आलम, जिला सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर मो सलीम, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, वरिष्ठ कांग्रेसी सकिला बानो, इम्तियाज खान, सुरेंद्र टोपनो, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैया, रुप सिंह बारी व सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है