24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chaibasa news : सोनुआ में ट्रेन को डीरेल करने की साजिश, ट्रैक पर रखा बड़ा पत्थर

पेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मियों की सजगता से टली दुर्घटना

एक सप्ताह में दूसरी घटना, मंगलवार को भी रखा गया था पत्थर

प्रतिनिधि, सोनुआ

चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर शनिवार रात में ट्रेन को डीरेल करने की साजिश रची गयी. थर्ड लाइन के ज्वाइंट प्वाइंट संख्या 101ए व 101बी पर बड़ा पत्थर रख दिया गया था. पेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मियों ने समय रहते पत्थर को देख लिया. उस समय अप लाइन पर शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस के आने का समय था. इसके बाद आनन-फानन में थर्ड लाइन समेत अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. इससे बड़ी घटना टल गयी. ट्रेनों का परिचालन रात 9.45 बजे से 10.05 तक बंद रहा. पत्थर हटाने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इससे पहले मंगलवार को भी ट्रैक पर पत्थर रख दिया गया था. एक सप्ताह में दूसरी घटना है.

चक्रधरपुर रेल मंडल में अफरा-तफरी

सोनुआ स्टेशन के आउटडोर में फिर से ज्वाईंट प्वाइंट पर पत्थर रखे जाने की सूचना से चक्रधरपुर रेलमंडल में अफरा-तफरी मच गयी. रात में ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से आरपीएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची. रेल ट्रैक की जांच की. इस बीच थर्ड लाइन समेत अप व डाउन मेन लाइन में शनिवार रात 9.45 बजे से 10.05 बजे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. ट्रैक मेंटेनरों ने ज्वाईंट प्वाइंट पर रखे पत्थर हो हटाया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है. इस तरह की घटना को देखते हुए रेलवे की स्पेशल टीम पटरी व ज्वाईंट प्वाइंट की निगरानी करेगी. मंगलवार रात में सोनुआ स्टेशन के आउटडोर के पास डाउन मेन लाइन व थर्ड लाइन ज्वाईंट प्वाइंट संख्या 102ए व 103 पर बड़ा पत्थर रख दिया गया था. वहीं प्वाइंट सेट नहीं होने से सिग्नल क्लियर नहीं मिलता है. आरपीएफ की टीम घटना को लेकर शरारती तत्वों की करतूत बता रही है. शरारती तत्वों की मंशा ट्रेनों को बेपटरी करना था. पर रेलवे कर्मियों की सजगता से बड़ी घटना टल गयी.

ड्यूटी में तैनात स्टेशन मास्टर ने बताया कि पत्थर रखने की सूचना मिली थी. घटना शनिवार रात 9.45 बजे की है. थर्ड लाइन के प्वाइंट पर पत्थर रखा गया था. इसे ट्रैक मेंटेनरों की मदद से हटा दिया गया. 10.05 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें