Chaibasa News : तीन साल से टूटी स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण शुरू
नोवामुंडी. प्रभात खबर ने मुद्दा उठाया, तो टीएसएफ ने निर्माण शुरू कराया
नोवामुंडी.प्रभात खबर में बीते 20 जनवरी के अंक में छपी खबर के बाद राजकीय मध्य विद्यालय नोवामुंडी बाजार की चहारदीवारी का निर्माण शुरू किया गया. लगभग 3 साल से बाउंड्री टूटी थी. ऐसे में शरारती तत्वों ने सोलर जलमीनार की टोंटी तोड़ दी थी. टाटा स्टील फाउंडेशन ने 4 फरवरी से बाउंड्री निर्माण शुरू किया. इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से लेकर जिला शिक्षा विभाग से गुहार लगायी थी.
तीन साल से हो रही थी परेशानी
प्रधान शिक्षिका सलोमी धनवार ने बताया कि स्कूल की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त होने से तीन वर्षों से हम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. बच्चे चुपके से स्कूल के समय बाहर निकल जाते थे. बच्चियों को शौचालय जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. स्कूल के समय आवारा पशु, भेड़, बकरी, कुत्ते अंदर घुसते थे.
स्कूल की ईंट, बालू हो रही थी चोरी
स्कूल परिसर में लगी सोलर जलमीनार के नल के टेप को अराजक तत्वों ने 18 जनवरी को तोड़ दिया था. शाम होते ही परिसर में नशेड़ियों का अड्डा लग जाता था. स्कूल की दीवारों में गंदी-गंदी बातें लिख दी जाती थीं. लोग यहां से ईंट और बालू उठा कर ले गये. स्कूल की खिड़की उखाड़ दिया. दरवाजे तोड़ दिये.स्कूल में बच्चों के खेलने का संसाधन नहीं
स्कूल परिसर में बच्चों के हाथ धोने के लिए बेसिन नहीं है. खेलने के लिए कोई साधन नहीं है. स्कूल पास जमीन है. पुराने भवन गिर रहे हैं, उनको पूरी तरह ध्वस्त कर उसमें नया निर्माण कर सकते हैं. स्कूल का सौंदर्यीकरण और बच्चों को खेल के लिए संसाधन मिलना चाहिए. बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू होने से उन्होंने प्रभात खबर, टाटा स्टील फाउंडेशन और महुदी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी देवी के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है