Chaibasa News : मंगलाहाट की चहारदीवारी तोड़ दुकान बनाने की प्रशासक से शिकायत

चाईबासा : हाट के ठेकेदार ने नगर परिषद की प्रशासक से की कार्रवाई की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:47 PM

चाईबासा.करीब नौ एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले ऐतिहासिक मंगलाहाट की जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए चहारदीवारी तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में हाट के ठेकेदार गंगा प्रसाद गुप्ता ने नगर परिषद की प्रशासक संतोषनी मुर्मू से कार्रवाई व जुर्माना वसूल करने के लिए शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि मंगलाहाट की दीवार को तोड़कर दुकान बनाने वालों पर आपराधिक मामला बनता है.मंगलाहाट के चारों और बाउंड्रीवाल हुआ करती थी, जिसे दुकानदारों ने तोड़कर अपनी दुकानें बना ली हैं. इससे नप को राजस्व का नुकसान हुआ है. बाउंड्रीवाल बनाने में सरकार को लाखों रुपये खर्च करना पड़ता है.

दुकान की खरीद- बिक्री की भी शिकायत

इसी तरह हाट के ठेकेदार ने मंगलाहाट परिसर में दुकानों की खरीद-बिक्री की भी शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि मंगलाहाट में महमूद आलम के जूता दुकान की खरीद- बिक्री कर उसके स्थान पर राहुल सोनकर नामक व्यक्ति द्वारा मोबाइल की दुकान बना ली गयी है. इतना ही नहीं सोनकर चार साल से हाट ठेकेदार को भूमि कर का भुगतान भी नहीं कर रहा है. विदित हो कि नगर परिषद से हाट की बंदोबस्ती के लिए किये गये इकरारनामा में इस बात का उल्लेख किया गया है कि हाट के बंदोबस्त धारी भी वहां किसी भी प्रकार का स्थायी या अस्थायी निर्माण नहीं कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version