चाईबासा में कपड़ा गोदाम में लगी आग पर पाया गया काबू, लाखों का सामान जलकर राख

चाईबासा (भागीरथी महतो) : झारखंड के चाईबासा जिले के सदर बाजार राजाबाड़ी गली स्थित भगवती सेंटर बिल्डिंग के नीचे बीती रात कपड़े के एक गोदाम में आग लग गयी. बुधवार सुबह गोदाम से धुआं उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें लाखों का नुकसान हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 11:07 AM
an image

चाईबासा (भागीरथी महतो) : झारखंड के चाईबासा जिले के सदर बाजार राजाबाड़ी गली स्थित भगवती सेंटर बिल्डिंग के नीचे बीती रात कपड़े के एक गोदाम में आग लग गयी. बुधवार सुबह गोदाम से धुआं उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें लाखों का नुकसान हुआ है.

चाईबासा में कपड़ा गोदाम में लगी आग पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. राजाबाड़ी गली में टुंगरी मोहल्ले के वार्ड पार्षद विष्णु चिरानियां का कपड़े का गोदाम है. कपड़ा के गोदाम से धुआं उठता देख लोग गोदाम की तरफ दौड़े. और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान गोदाम के मालिक भी पहुंचे. सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां और पुलिस भी मौके पर पहुंचीं.

Also Read: झारखंड के साहिबगंज में फरार कैदियों को पकड़ने में पुलिस को 26 घंटे बाद मिली सफलता, पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

बिल्डिंग के नीचे एक गोदाम से आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर आये गोदाम मालिक सहित अन्य लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया. इस दौरान अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, जिससे आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.

Also Read: Cyber Crime : बीसीसीएल से सेवानिवृत दादा के खाते से पोती ने की 11 लाख से अधिक की निकासी, साइबर पुलिस ने दोस्त के साथ पोती को किया गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version