Chaibasa News : रसोइयों की हड़ताल से जिले के कई स्कूलों में एमडीएम हुआ प्रभावित

जिला शिक्षा विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:51 PM

चाईबासा/मझगांव.

पश्चिमी सिंहभूम जिला के कई स्कूलों (जहां सेंट्रल किचेन की व्यवस्था नहीं है) में मंगलवार को मध्याह्न भोजन योजना प्रभावित हुई. दरअसल, स्कूलों की रसोइया एक दिवसीय हड़ताल कर मंगलवार को मुख्यमंत्री से मिलने गयी थीं. जिले के 2039 स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था है. इसके लिए 3742 रसोइया कार्यरत हैं. हालांकि, जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में वैकल्पिक व्यवस्था बहाल कर मध्यान्ह भोजन संचालित करने का निर्देश दिया था. कई स्कूलों में निर्धारित समय एक बजे से पूर्व बच्चों में भोजन परोसा गया. शहर के कुछ स्कूलों में मंगलवार को 12 बजे अवकाश के कारण मध्यान्ह भोजन की आवश्यकता नहीं पड़ी. चाईबासा, खूंटपानी व झींकपानी के स्कूलों में सेंट्रल किचेन से एमडीएम पहुंचता है. रसोइयों के माध्यम से बच्चों में वितरण होता है. कहीं अभिभावकों के सहयोग से, तो कहीं शिक्षकों की मदद से मध्यान्ह भोजन बच्चों में परोसा गया. कुछ प्रखंडों में बच्चे बिना एमडीएम खाये घर लौट गये. प्रखंडवार मध्याह्न भोजन की स्थितिप्रखंड स्कूलों रसोइयाआनंदपुर 92 144बंदगांव 173 320चक्रधरपुर 238 466गोइलकेरा 148 226गुदड़ी 75 133हाटगाम्हरिया 102 174जगन्नाथपुर 123 251झींकपानी 44 101खूंटपानी 112 174कुमारडुंगी 72 131मंझारी 82 154मझगांव 94 134मनोहरपुर 149 256नोवामुंडी 119 211सदर चाईबासा 127 300सोनुवा 116 202तांतनगर 87 179टाेंटो 106 196

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version