Coronavirus Vaccination Update News : पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना वैक्सीन खत्म, 18 लाख डोज की है जरूरत
Coronavirus Vaccination Update News (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीन लगभग खत्म होने के कगार पर है. ऐसे में गुरुवार को जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित सदर अस्पताल समेत कई वैक्सिनेशन सेंटर पर टीकाकरण अभियान पर विराम लग गया है. वहीं, कुछे केंद्रों में कोरोना वैक्सीन की एक-दो वायल बचे होने का कारण वहां पहुंचने वाले लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है. ऐसे में सदर अस्पताल के RCH पदाधिकारी डॉ सुंदर मोहन सामद के द्वारा राज्य सरकार से जिले को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन की वायल उपलब्ध कराने की मांग की गयी है, ताकि जिले में पूर्व की भांति टीकाकरण अभियान को संचालित किया जा सके.
Coronavirus Vaccination Update News (अभिषेक पीयूष, चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीन लगभग खत्म होने के कगार पर है. ऐसे में गुरुवार को जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित सदर अस्पताल समेत कई वैक्सिनेशन सेंटर पर टीकाकरण अभियान पर विराम लग गया है. वहीं, कुछे केंद्रों में कोरोना वैक्सीन की एक-दो वायल बचे होने का कारण वहां पहुंचने वाले लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है. ऐसे में सदर अस्पताल के RCH पदाधिकारी डॉ सुंदर मोहन सामद के द्वारा राज्य सरकार से जिले को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन की वायल उपलब्ध कराने की मांग की गयी है, ताकि जिले में पूर्व की भांति टीकाकरण अभियान को संचालित किया जा सके.
जिले में 3 लाख 29 हजार 284 लोगों को लगायी गयी वैक्सीन
पश्चिमी सिंहभूम में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबतक कुल 3 लाख 29 हजार 284 लोगों को कोरोना वैक्सीन (कोवीशिल्ड व कोवैक्सीन) का टीका लगाया जा चुका है. इसमें 2 लाख 74 हजार 03 लोगों को पहले चरण का टीका लगाया गया है. जबकि, कुल 55 हजार 981 लोगों को कोरोना से बचाव का दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है. इनमें जिले के कुल 22 हजार 250 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगा है.
वहीं, 21 हजार 720 हेल्थ केयर वर्कर्स ने भी टीका लगवाया है. इसके अलावा 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 1 लाख 27 हजार 533 व्यक्तियों (सबसे अधिक) ने टीका लगवाया है. 45 से 60 आयु वर्ग के कुल 97 हजार 106 लोगों ने टीका लगवाया है. जबकि, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 61 हजार 85 लोगों ने टीका लगवाया है.
Also Read: चाईबासा में सक्रिय है मवेशी चोर गिरोह, 15 दिन में दर्जन भर गाय-भैंसों की हुई चोरी
33 हजार वायल जिले को हुई उपलब्ध, टारगेट 11 लाख
पश्चिमी सिंहभूम जिले को राज्य सरकार की ओर से अबतक कोवीशिल्ड एवं कोवैक्सीन की लगभग 33 हजार वायल उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें से जिले में कुल टारगेट 10 लाख 98 हजार 527 के विरूद्ध अबतक 3 लाख 29 हजार 284 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. यानी अब भी जिले में 7 लाख 68 हजार 543 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. इसे लेकर अनुमानित 18 लाख डोज की आवश्यकता अभी भी जिले को है.
Posted By : Samir Ranjan.