Jharkhand News: पिता की डांट से नाराज होकर निकला था घर से, जंगल में पेड़ पर लटका मिला नाबालिग का शव
Jharkhand News: परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो पिता भुटाल नायक ने बीते बुधवार को मझगांव थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवायी थी. परिजनों द्वारा रिश्तेदारों में खोजबीन की जा रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना अंतर्गत अंबाईमरचा गांव स्थित सादोमबुरु जंगल में पेड़ पर एक नाबालिग का लटका हुआ शव मिला. शनिवार की सुबह मझगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. मृतक रोटेबासांग नायक टोला निवासी भुटाल नायक के पुत्र सुरेंद्र नायक (17 वर्ष) था. वह 11वीं का छात्र था. पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकला था. इसके बाद जंगल से उसका शव बरामद हुआ है.
जंगल में पेड़ पर लटका था शव
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो पिता भुटाल नायक ने बीते बुधवार को मझगांव थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवायी थी. परिजनों द्वारा रिश्तेदारों में खोजबीन की जा रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. शुक्रवार को ग्रामीण पत्ता चुनने सादोमबुरु जंगल गये तो शव से दुर्गंध आ रही थी. पत्ता चुनने गये लोगों ने इसकी जानकारी गांव आकर दी, तो ग्रामीणों और परिजनों ने जंगल में नाबालिग का शव पेड़ पर लटका पाया.
11वीं का छात्र था नाबालिग
इसकी सूचना मझगांव थाना को दी गयी. मझगांव पुलिस शनिवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. लोगों ने बताया कि मृतक सुरेंद्र नायक काफी शांत स्वभाव का था. मझगांव पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. लोगों ने बताया कि 13 मार्च को किसी बात को लेकर पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकला था. इसके एक सप्ताह बाद जंगल में नाबालिग का शव मिला. मृतक प्लस टू विद्यालय मझगांव का 11वीं कक्षा का छात्र था.
रिपोर्ट: भागीरथी महतो