Chaibasa News : हाथियों ने पांच एकड़ में फसल को पहुंचाया नुकसान

झींकपानी के कुदापी में हाथियों का झुंड बरपा रहा उत्पात

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:41 PM

झींकपानी.झींकपानी प्रखंड के कुदापी में शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने करीब पांच एकड़ में फसलों को नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार, झुंड ने कुदापी के जर्मन बिरुली की दो एकड़ फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. वहीं, भानसिंह बिरुली, मंगल सिंह बिरुली व ग्रामीण मुंडा सोदागर बिरुली के खेतों में फसल को चट कर गये व फसलों को रौंद डाला है. इसके अलावा कोलाय बिरुली व ब्रजमोहन बिरुली के बागवानी को भी नष्ट कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक सप्ताह से रात के समय हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचाता है. हाथियों के डर से ग्रामीण रात के समय गांव में पहरेदारी कर रतजगा कर रहे हैं.

तीन दलों में बंटकर हाथी मचा रहे उत्पात:

हाथियों का झुंड तीन दलों में बांटा हुआ है. प्रत्येक दल में 15-20 हाथी हैं. हाथियों की इतनी बड़ी संख्या इससे पूर्व कभी नहीं देखी गयी है. हाथियों के झुंड व संख्या देख ग्रामीण व किसान खेतों की रखवाली करने से भी परहेज़ करने लगे हैं. हाथियों का झुंड तांतनगर प्रखंड के दड़मा जंगल में दिन के समय रहते हैं. रात होते ही वे विचरण करते हुए कुदापी व हाथीमंडा क्षेत्र में पहुंच कर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस समय हाथियों का एक झुंड कुदापी के पास बासागुटु जंगल में डेरा जमाये हुए है. दूसरी ओर इसकी जानकारी झामुमो के विनोद गोप द्वारा विधायक दीपक बिरुवा को दिये जाने पर उन्होंने कुदापी के ग्रामीणों को पटाखे व टाॅर्च उपलब्ध कराये हैं. साथ ही विधायक श्री बिरुवा ने वन विभाग से कहा है कि ग्रामीणों को हाथियों की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version