झारखंड : चाईबासा में सीआरपीएफ के एक जवान पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, मामला पहुंचा थाना
पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा क्षेत्र में नाबालिग से सीआरपीएफ के एक जवान द्वारा दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के मामा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. वहीं, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण सीआरपीएफ कैंप भी गये, लेकिन किसी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी. बाध्य होकर आंदोलन की चेतावनी दी है.
Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा से सीआरपीएफ 197 बटालियन के एक जवान द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शुक्रवार को मुफ्फसिल थाने में नाबालिग के मामा ने लिखित शिकायत की है. नाबालिग अपने मामा के घर में रहती है.
क्या है मामला
लिखित शिकायत में मामा ने कहा है कि 14 जून (बुधवार) की रात खाना खाने के बाद लगभग 10-11 बजे घर के बाहर वह अपने बेटे के साथ खटिया पर सोये हुए थे. देर रात लगभग 12 बजे खिड़की की तरफ से किसी व्यक्ति के कूदने की आवाज सुनायी दी. कूदने की आवाज से उसकी नींद खुल गयी और वह टॉर्च लेकर घर के भीतर गया, तो उन्होंने एक व्यक्ति को कमरे में पाया. आवाज लगाते ही जवान ने हाथापाई शुरू कर दी और उन्हें पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और मौका पाकर वह चप्पल छोड़कर सीआरपीएफ कैंप की तरफ भाग गया. शिकायत में बताया गया है कि जवान को वे पहचानता है क्योंकि शाम को सीआरपीएफ जवान उसका गांव पहुंचा था.
आक्रोशित ग्रामीण सीआरपीएफ कैंप पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीण पास ही स्थित सीआरपीएफ कैंप जोजोदाह स्कूल पहुंचे. वहां दोषी सीआरपीएफ जवान को सामने लाने की मांग की, लेकिन जवान सामने नहीं आया. इसके बाद ग्रामीण महिलाएं जबरन कैप के अंदर घुस गयी और दोषी जवान को खोजने का प्रयास किया. इस दौरान एक कमरा को बंद पाया गया. इस कमरे को खुलने की कई बार विनती की गयी. इसके बावजूद उस कमरे को सीआरपीएफ के जवानों ने नहीं खोला.
Also Read: झारखंड : दुमका में एक पिता ने बेटी की बेरहमी से की पिटाई, अस्पताल में भर्ती, एक्शन में CWC
कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
कुछ देर के बाद लगभग 12 बजे एक बाइक पर तीन जवान बैठकर कैंप के अंदर से निकले. बीच में आरोपी जवान बैठा हुआ था जिसे कहीं ले जाया गया. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी जवान को देखकर वह पहचान सकते हैं. शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है दोषी जवान पर कार्रवाई करे बर्ना ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे.