Chaibasa News : वेस्टेज मैटेरियल से हो रहा कल्वर्ट निर्माण, गुणवत्ता पर सवाल

चाईबासा नगर परिषद के वार्ड दो स्थित महादेव कॉलोनी में करीब 7.88 लाख रुपये से हो रहा निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:24 AM

चाईबासा.चाईबासा नगर परिषद के वार्ड दो स्थित महादेव कॉलोनी में करीब 7,88,900 रुपये से सड़क किनारे चार कल्वर्ट बन रहे हैं. इसमें अनियमितता बरतने का आरोप है. दरअसल, इस कल्वर्ट का निर्माण छह इंच बालू सोलिंग व पक्की ईंट से सोलिंग के बाद छह इंच तक ढलाई करनी है. आरोप है कि संवेदक ने बालू की जगह वेस्टेज बिल्डिंग मैटेरियल का इस्तेमाल कर सरिया बिछाकर ढलाई कर रहा है. इससे कल्वर्ट की गुणवत्ता पर प्रारंभिक चरण में ही उंगलियां उठने लगी है.

मोहल्लेवासियों ने बताया कि कल्वर्ट निर्माण जैसे- तैसे किया जा रहा है. गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. संवेदक ने पूर्व में नाली का निर्माण किया था. तीन माह में स्लैब टूटने लगे हैं. कहीं- कहीं नाली को स्लैब से ढंकने का काम नहीं किया गया.

निर्माण कार्य का करेंगे निरीक्षण : सहायक अभियंता

नगर परिषद के सहायक अभियंता ने बताया कि महादेव कॉलोनी में कुल चार कल्वर्ट का निर्माण किया जाना है. अगले दिन योजना स्थल पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जायेगा. गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा निकाले गए निविदाओं के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होने के समय कनीय अभियंता को मौके पर उपस्थित रहना होता है, लेकिन बिना कनीय अभियंता के उपस्थिति में संवेदक ने जैसे- तैसे निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version