झींकपानी.दुरदुर पिकनिक स्पॉट झींकपानी व चाईबासा के बीच गुमड़ा नदी की तट पर स्थित है. यहां बड़ी संख्या में लोग वनभोज का आनंद उठाने के लिए पहुंचते हैं. दुरदुर पिकनिक स्पॉट से सटे दमादिरी देव स्थल होने के कारण यह ””””दमादिरी”””” नाम से भी जाना जाता है. पिकनिक स्पॉट की प्राकृतिक छटा के कारण सालों भर लोग यहां आते हैं व अपने कैमरे व मोबाइल पर प्रकृति की सुंदरता को कैद करते हैं. कल-कल करती गुमड़ा नदी के साथ ही चट्टानों के बीच बहता झरना व चारों ओर फैली हरियाली के कारण यहां का दृश्य काफी मनोरम लगता है. जो बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां नदी के बीच झरना में जहां स्नान करने से सारी थकान दूर हो जाती है.
पेड़ की लताओं से बना प्राकृतिक झूला भी आकर्षण का केंद्र
कल-कल बहती नदी जहां एक ओर सुखद अहसास कराती है, वहीं नदी के बीच चट्टानों में बैठकर पिकनिक का लुत्फ उठाने में काफी आनंद आता है. नदी तट पर पेड़ की लताओं से बना प्राकृतिक झूला यहां का मुख्य आकर्षण है. जिसपर झूला झुलने का लोग आनंद उठाते हैं. दुरदुर पिकनिक स्पॉट की दूरी झींकपानी से महज 7 किलोमीटर व चाईबासा से 13 किलोमीटर है. सिंहपोखरिया-जगनाथपुर बायपास सड़क पर बिंगतोपांग व सूरजाबासा के बीच पड़ने वाला दुरदुर पिकनिक स्पॉट बड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है. यहां दो पहिया, चारपहिया या बड़े वाहन से भी पहुंच सकते हैं. मुख्य सड़क से पश्चिम दिशा की ओर लगभग 200 मीटर की दूरी पर पिकनिक स्पॉट पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है