12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : इंटर स्कूल शतरंज टूर्नामेंट में डीएवी चाईबासा का कब्जा

चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य के नागराजू ने किया. प्रतियोगिता में जिले के 10 विद्यालयों के 88 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 21.5 प्वाईंट के साथ डीएवी स्कूल चाईबासा विजेता और 17 प्वाईंट के साथ संत जेवियर स्कूल चक्रधरपुर उपविजेता रहा. प्रतियोगिता के अंडर-8 में जी आरव, सुमन कच्छप, अंकित कुमार, अंडर-10 में हिमांशु महतो, अंकुर राठौर व आदिती, अंडर-12 में आकाश साह, समृद्धि प्रिया व आदित्य वर्द्धन शर्मा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. जबकि टॉप पंद्रह में अनमोल मुरारका, अमरेश महांता, श्रीदास फिरौजीवाला, कुश मुदड़ा, डी राजकुमार, केनिथ मुखी, ललित किशोर बानरा, मनीष प्रधान, सनातन बारी, रवि दोंगो, अर्नभ कायल, जोसेफ केरवा, अमित सिंह, कृष्णा जालान, सचिन मुंदैया शामिल हैं. पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप प्राचार्य बसंत महतो, चेस अकाडमी के जिला सचिव बसंत खेलवाल आदि मौजूद थे. इस मौके पर मां अमिया देवी पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रवीर प्रमाणिक भी उपस्थित थे. अतिथियों के हाथों सफल खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ मंगलेश पाठक, मनीष शर्मा, भास्कर, मनोदित मुखी, कमल किशोर देवनाव आदि का सराहनीय योगदान रहा. शतरंज खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास होगा : बसंत महतो समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमएसएम के उप प्राचार्य बसंत महतो ने कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है जिसमें भरपूर बुद्धि का उपयोग होता है. हम जितना ज्यादा अपने मस्तिष्क का उपयोग करेंगे उतना ही अधिक हमारे मस्तिष्क का विकास होगा. बच्चों को यह खेल जरूर खेलना चाहिये. स्कूलों में शतरंज को स्पोर्ट्स के रूप में बड़े जोरों से बढ़ावा दिया जा रहा है. इस खेल के प्रति लोगों के लगाव से इस खेल के राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, जिला स्तर पर प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन किया जा रहा है. शतरंज खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें