15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पूजा पंडालों में लगाएं सीसीटीवी कैमरे, सोशल मीडिया के संदेशों पर निगरानी रखें

चाईबासा. दशहरा व दुर्गापूजा को लेकर डीसी व एसपी ने बैठक में दिये निर्देश

चाईबासा.

चाईबासा जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी आशुतोष शेखर ने दशहरा व दुर्गा पूजा को लेकर बैठक की. इसके साथ ही कि दुर्गा पूजा पर तैयार होने वाले पूजा पंडालों व विसर्जन मार्गों का नियमित अवलोकन करने का निर्देश दिया. इस दौरान पूजा पंडालों में सीसीटीवी अधिष्ठापन, अग्निशमन की व्यवस्था, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पंडाल व विसर्जन घाट पर पूजा कमेटी की ओर से पहचान पत्र सहित स्वयंसेवक की उपस्थिति, पंडाल में प्रवेश व निकासी द्वारा का निर्माण आदि के बारे में आयोजकों को निर्देश दिया.

जिला समेत अनुमंडल मुख्यालयों में कंट्रोल रूम बनाएं

पूजा समिति से राज्य मुख्यालय से प्राप्त चेकलिस्ट का अक्षरशः अनुपालन प्रतिवेदन, क्या करें-क्या न करें की सूची का प्रदर्शन, सभी अनुदेशकों का अनुपालन प्रतिवेदन सहित आयोजकों व डीजे संचालक के संपर्क सूत्र सहित सूची आदि प्राप्त कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में दशहरा पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर प्रचारित होने वाले संदेशों पर विशेष निगरानी रखने, जिला सहित अनुमंडल मुख्यालयों में कंट्रोल रूम का सुचारू रूप से संचालन करने, सभी क्षेत्रीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र अंतर्गत जुलूस एवं विसर्जन मार्ग का भौतिक सत्यापन करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी दिशा-निर्देश दिया गया.

सतर्कता के साथ जारी रखें विद्युत आपूर्ति

बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सतर्कता के साथ विद्युत आपूर्ति को जारी रखने, किसी भी आपात सेवा के लिए प्रमंडल क्षेत्र में कंट्रोल रूम संचालित कर त्वरित समस्याओं का निदान करने, पंडाल की विद्युत व्यवस्था का पूर्व से अनुसंधान करने और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के चाईबासा व चक्रधरपुर को पानी की सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के अलावा पाइपलाइन के लीकेज का निस्तारण करने का निर्देश दिया. वहीं, चाईबासा-चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने, विसर्जन मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने और जलयुक्त वाहन की व्यवस्था व पूजा पंडाल में किये गये अग्नि रोधी व्यवस्था का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

इमरजेंसी को मेडिकल टीम का गठन करें

इसके अलावा सिविल सर्जन को सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम का गठन करने, स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल ऑफिसर और कर्मियों को रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्त करने व आपात स्थिति में एंबुलेंस सेवा को सुचारू बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सिविल सर्जन डॉ सुदिप्तो माझी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार एक्का, पथ निर्माण विभाग, विद्युत प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें