चाईबासा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की मतगणना को लेकर बुधवार को बैठक की. जिला समाहरणालय सभागार में प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता व प्राधिकृत प्रतिनिधि शामिल रहे. उपायुक्त ने मतगणना को लेकर जारी गाइडलाइन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. महिला कॉलेज में मतगणना के लिये सुबह 5:00 बजे स्ट्रांग रूम खोला जायेगा. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतों की गिनती विधानसभा वार होगी. सबसे पहले सरायकेला विधानसभा के मतों की गिनती होगी. इसके बाद चाईबासा विधानसभा, फिर मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और चक्रधरपुर विधानसभा की गनती होगी. इसके बाद पोस्टल बैलेट व इटीपीबीएस की गिनती होगी.
मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध
मतगणना स्थल महिला कॉलेज में कर्मियों व एजेंट के आने-जाने के बारे में जानकारी दी. मतगणना स्थल पर थ्री लेयर की सिक्योरिटी के बारे में बताया. उपायुक्त ने कहा कि मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे. प्रत्याशी विधानसभावार, टेबल के अनुसार अपने एजेंट की प्रतिनियुक्ति कर सकते हैं. प्रत्येक विधानसभा के लिए एक आरओ व एआरओ टेबल के लिए एक व्यक्ति को प्राधिकृत किया जायेगा.
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आइटीडीए स्मिता कुमारी, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, विभिन्न अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता, प्राधिकृत प्रतिनिधि सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे.विधानसभा वार मतों की गिनती
विस क्षेत्र – टेबल लगेंगे- कुल चक्रसरायकेला – 18 – 24चाईबासा – 14 – 21मझगांव -14 – 20जगन्नाथपुर – 14 – 17
मनोहरपुर – 14 – 19चक्रधरपुर – 14 – 17डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है