चार किमी साइकिल रैली निकाल डीसी ने की वोट करने की अपील

पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी ने सोमवार को नोवामुंडी थाना से नोवामुंडी कॉलेज तक साइकिल रैली, मतदाता शपथ और पौधरोपण कर मतदाताओं को जागरूक किया. कहा कि जिले में मतदान 13 मई को है. अपने बूथ पर जाकर वोट जरूर दें

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 1:52 AM

चाईबासा. उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को नोवामुंडी थाना से नोवामुंडी कॉलेज तक साइकिल रैली, मतदाता शपथ और पौधरोपण कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. डीसी ने कहा कि जिले में मतदान 13 मई को है. अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें. अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करें. जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे 15 अप्रैल तक प्रपत्र 6 के माध्यम से नाम जुड़वायें. आप बीएलओ या ऑनलाइन माध्यम www.nvsp.in पोर्टल से भी नाम जुड़वा सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, दिव्यांगों के लिये रैम्प की व्यवस्था की जा रही है. दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने व ले जाने की व्यवस्था रहेगी.

नोवामुंडी थाना से कॉलेज पहुंचे, विद्यार्थियों को दिलायी शपथ, पौधे रोपे

डीसी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी. इसके बाद उप विकास आयुक्त, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी व सहायक समाहर्ता के साथ चार किमी साइकिल रैली नोवामुंडी कॉलेज पहुंचे. कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया.

Next Article

Exit mobile version