Chaibasa News : चंपुआ कोर्ट से घर लौट रहे चाचा व भतीजे पर जानलेवा हमला, गंभीर

चंपुआ थाना में अज्ञात 10-12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 12:00 PM
an image

रामचंद्रपुर जंगल में अचानक 10-12 लोगों ने वाहन रोका, बंदूक का भय दिखाकर धारदार हथियार से किया हमलाभतीजे ने भागकर राहगीरों से मदद ली, चाचा की हालत गंभीर

जैंतगढ़.

चंपुआ (ओडिशा) थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर जंगल में चाचा-भतीजा पर 10-12 लोगों ने जानलेवा हमला किया. जानकारी के अनुसार, जोड़ा के फूलपानी निवासी किशोर मोहंती और उनका भतीजा प्रकाश मोहंती चंपुआ कोर्ट गये थे. वहां से शाम के चार बजे अपनी स्कूटी से जोड़ा वापस लौट रहे थे. रामचंद्रपुर जंगल के पास अचानक कई लोगों ने सड़क पर उनका रास्ता रोक दिया. बंदूक का भय दिखाकर कुल्हाड़ी, भुजाली और डंडे से हमला किया. इस दौरान किशोर मोहंती भागने के क्रम में नीचे गिर गया. लोगों ने उनकी जमकर धुनाई की.

वहीं, भतीजा प्रकाश किसी तरह दौड़ कर भाग गया. उसने राहगीरों की मदद ली. राहगीरों के जुटने के बाद आरोपी किशोर मोहंती को अधमरा हाल में छोड़कर भाग गये. लोगों की मदद से किशोर को 108 एंबुलेंस से चंपुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहां उसकी हालत गंभीर है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को रेफर कर दिया है. किशोर को घायल करने के बाद आरोपियों ने पांच हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया. चंपुआ पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. किशोर के बड़े भाई ने चंपुआ थाना में अज्ञात 10-12 लोगों पर भाई पर जानलेवा हमला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version