profilePicture

Chaibasa News : उटुटुवा-बाइपी गांव के बीच अधेड़ की सिर कटी लाश बरामद

चक्रधरपुर में सिर की तलाश व पहचान में जुटी पुलिस, वादरात में एक से अधिक अपराधियों के शामिल होने की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:34 PM
an image

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर प्रखंड के उटुटुवा-बाइपी गांव के बीच शुक्रवार की सुबह अधेड़ व्यक्ति की सिर कटी लाश पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक से अधिक अपराधियों ने मिलकर धारदार हथियार से व्यक्ति की निर्मम हत्या कर शव को फेंक दिया है. वहीं, पुलिस अधेड़ व्यक्ति की सिर को भी तलाश करने में जुटी है.

इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पहचान को लेकर आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

ग्रामीणों ने शव को देख मुंडा को बताया

जानकारी के अनुसार, प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उटुटुवा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाइपी के बीच शुक्रवार को लाश को ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद मुंडा को सूचना दी. मुंडा ने घटना की जानकारी चक्रधरपुर थाना को दी. इधर, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पहचान के लिए रेलवे अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. ताकि मृतक के कपड़ों से पहचान की जा सके.

पहचान होने पर सुलझेगी हत्या की गुत्थी

मालूम हो कि जब तक अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो जाती, तब तक इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को परेशानी हो रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पहचान को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन पहचान नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version