Chaibasa News : 400 ग्रामीणों ने एकजुटता से गांव को आदर्श बनाने का लिया निर्णय
मंझारी. बिदरी में युवाओं को सही रास्ते पर लाने व आदर्श ग्राम बनाने पर जोर
चाईबासा.मंझारी प्रखंड की इपिलसिंगी पंचायत स्थित बिदरी ग्राम में गुरुवार को ग्रामीण मुंडा नारायण तामसोय की अध्यक्षता ग्रामसभा की गयी. यहां युवाओं को सही रास्ते पर लाने व आदर्श ग्राम बनाने पर जोर दिया गया. ग्रामसभा में बिदरी के चार टोले लातरबासा, पत्ताओते, मेरेलपी व जोकोड़ेयाबासा से करीब 400 ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीण मुंडा कहा कि हमें मिलकर गांव को आदर्श गांव बनाना है. उन्होंने गांव के सभी टोला के शुभचिंतकों व बुद्धिजीवियों से सुझाव मांगा. सर्वसम्मति से कुछ नियम लागू किये गये.
आदर्श ग्राम की मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा
बैंक के पूर्व मैनेजर रामेश्वर तामसोय ने आदर्श ग्राम की मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की. गांव में साफ-सफाई, शिक्षा व तालाबों में गंदगी न फैलाने की बात कही. शिक्षक सिकुर तामसोय ने कहा कि शिक्षा ऐसी माध्यम है, जो आदर्श गांव के निर्माण में भूमिका निभाती है. मुखिया रश्मि तामसोय ने कहा कि आदर्श ग्राम के निर्माण के लिए समय-समय पर बैठक होती रहनी चाहिए. इस प्रकार से गांव के नकारात्मक तत्वों खत्म करना चाहिए. समाजसेवी सह शिक्षक बनमाली तामसोय ने नव युवकों को नशीले पदार्थ, गुटबाजी और अपशब्दों आदि पर प्रतिबंध लगाने की बात कही. मागे पर्व पर अपशब्दों का प्रयोग पर पाबंदी लगानी है.
बनमाली तामसोय अध्यक्ष व सदानंद तामसोय सचिव मनोनीत
ग्राम सभा में खेल मंत्रालय भारत सरकार से युवा केंद्र संगठन पश्चिमी सिंहभूम में पंजीकृत स्वामी विवेकानंद युवा क्लब बिदरी का विस्तार किया गया. इसका अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व शासी निकाय के चार सदस्यों का चुनाव किया गया. इसमें बनमाली तामसोय को अध्यक्ष, सदानंद तामसोय को सचिव, आयुष तामसोय कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा शासी निकाय सदस्य आयुष तामसोय, कुश लव तामसोय, लक्ष्मण तामसोय, कमल किशोर तामसोय एवं लाल सिंह तामसोय को शामिल किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है