Chaibasa News : मंईयां योजना से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर : दीपक बिरुवा
झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा ने झींकपानी प्रखंड के गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
चाईबासा.
चाईबासा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा ने रविवार को झींकपानी के कुदाहातु, दलकी, जोड़ापोखर, चोया, मड़कमहातु, चाड़ाबासा में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. इसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस मौके पर दीपक बिरुवा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना से महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. दिसंबर से महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता की जायेगी. इससे महिलाओं की स्थिति सुदृढ़ होगी. यह योजना महिलाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. हर माता बहनों की जुबान पर एक ही आवाज है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के हम आभारी हैं. इस योजना से महिलाएं व बहनें काफी उत्साहित हैं. महिलाएं व बहनें राज्य में दोबारा झामुमो की सरकार देखना चाहती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है