चाईबासा.बीते बुधवार को सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत और साथी के घायल होने की घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को साढ़े तीन घंटे तक तांबो चौक को जाम रखा. आदिवासी हो समाज महासभा सहित विभिन्न संगठनों ने जमकर नारेबाजी की. इससे सुबह में बाइपास मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन ठप रहा. सड़क जाम रहने के कारण इस मार्ग पर यात्री बसों, चार छोटी पहिया वाहन जाम में अटकी रहीं. हालांकि, एंबुलेंस को जाम से मुक्त रखा गया था.
जानकारी के अनुसार, आंदोलनकारी इस मार्ग पर सुबह 6:00 से रात 9:00 बजे तक नो इंट्री लगाने व फ्लाई ओवर बनाने की मांग पर अड़े रहे. काफी समझाने-बुझाने के बाद आंदोलनकारियों ने जाम हटाया. अब एक सप्ताह बाद आंदोलनकारी उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी मांगें रखेंगे. मांगें पूरी नहीं होने पर पुन: जाम करने का निर्णय लिया है.मंत्री को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे
मालूम हो कि जाम के दौरान आंदोलन कारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन से लोगों का आवागमन प्रभावित होता है. जाम की जानकारी मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, एसडीपीओ बहामन टुटी, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत व मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने जाम हटाने को कहा, लेकिन आंदोलनकारी उपायुक्त एवं परिवहन मंत्री को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ रहे. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा मामले को सड़क सुरक्षा समिति के समक्ष रखा जायेगा, जिसके अध्यक्ष उपायुक्त होते हैं. उन्होंने पांच ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त के समक्ष अपनी बातें रखने का सुझाव देते हुए कहा कि समिति की बैठक में बातें रखें.क्या है मामला
बीते बुधवार को चाईबासा के तांबो स्थित खूंटकटी मैदान के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से बचने में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी थी. घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान अमन केराई और घायल मृत्युंजय टोपनो के रूप में हुई थी. दोनों मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के रहनेवाले हैं. चाईबासा के तांबो में किराये के मकान पर रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं.सड़क जामकर्ताओं में ये थे शामिल
आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अध्यक्ष इपिल सामड, गब्बर सिंह हेंब्रम, बासुदेव सिंकु, विपिन सोय, जयसिंह कुंटिया, चंद्रमोहन बिरुवा, बिनोद सावैयां, बाबूलाल लागुरी, सुखलाल पूर्ति, गीता बलमुचु, बामिया बारी, राकेश बलमुचु, रेयांस सामड, आदिवासी हो समाज महासभा, युवा महासभा, सेवानिवृत्त संगठन विद्यार्थी व स्थानीय ग्रामीण.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है