Chaibasa News : रास्ते पर पानी छिड़काव की मांग को लेकर रोड जाम

चिरिया सेल बीएसएल के अधीन आने वाले सीएसआर क्षेत्र के लोग मुख्य सड़क अंकुवा से चिरिया तक मिट्टी मुरूम की आवाजाही व वाहनों के कारण उड़ रही धूल से नाराज हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:56 PM
an image

चिरिया.चिरिया सेल बीएसएल के अधीन आने वाले सीएसआर क्षेत्र के लोग मुख्य सड़क अंकुवा से चिरिया तक मिट्टी मुरूम की आवाजाही व वाहनों के कारण उड़ रही धूल से नाराज हैं. दिन में तीन-तीन बार सड़क पर पानी छिड़काव की मांग को लेकर सेल कंपनी के विरुद्ध गोलबंद होकर बिनुवा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार तड़के सुबह मुख्य सड़क अंकुआ-चिरिया मार्ग को जाम कर दिया. जिससे एंबुलेंस और स्कूल बस को मात्र छूट दी गयी. देखते-देखते वाहनों की कतार लग गयी. छोटे वाहनों को भी चलने नहीं दिया गया. पुलिस प्रशासन की हस्तक्षेप से तत्काल पानी टैंकर बुलाया गया और सड़कों पर पानी छिड़काव आरम्भ हुआ. इसके बाद ग्रामीण सड़क जाम को हटाये और वाहनों की आवाजाही हो सकी.

ग्रामीणों की मांग पर पानी का छिड़काव किया गया:ओपी प्रभारी

वहीं, ओपी प्रभारी ने बताया कि सड़क पर वाहनों के परिचालन से धूलकण बहुत उड़ रहे हैं, ग्रामीणों की मांग पर पानी का छिड़काव किया गया.सेल प्रबंधन से वार्ता हुई है, रेगुलर बेस में पानी छिड़काव किया जायेगा.मौके पर मुख्य रूप से चंपा हुराद, रंधाए समद, राधी पूर्ति, द्रोपदी समद, गुरुवारी जमुदा, मांडयूई चेरवा, बुधनी बहंदा, शुरू चेरवा, रॉन्की चेरवा, नीतिम हेंब्रम, सोमा चेरवा, अमर सिंह सिद्धू, चंद्र मोहन चेरवा, प्रेम प्रकाश सिद्धू पडूंगा चेरवा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version