Chaibasa News : तीन महीने में राज्य से नक्सल समस्या को खत्म कर देंगे : डीजीपी

चाईबासा में डीजीपी और सीआरपीएफ डीजी ने अभियान की समीक्षा की

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:12 AM

चाईबासा.झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता और सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल सिंह ने शनिवार को चाईबाासा समाहरणालय सभागार में राज्य के विभिन्न जिलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की.

करीब साढे़ तीन घंटे चली बैठक के बाद डीपीजी ने कहा कि राज्य में 95 प्रतिशत नक्सल समस्या समाप्त हो गया है. बाकी के पांच प्रतिशत को तीन महीने में समाप्त कर देंगे. सीारपीएफ डीजी के मार्गदर्शन में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और इंटेलिजेंस एजेंसी ने संयुक्त निर्णय लिया कि अगले तीन महीने में चाईबासा समेत राज्य से नक्सल समस्या को पूरी तरह से खत्म कर देंगे.

पूरे राज्य की नक्सल समस्या का विश्लेषण

उन्होंने पिछले दिनों गुदडी प्रखंड में हुई घटना पर कहा कि आज की बैठक में यह मुद्दा नहीं था. यह लोकल मुद्दा है. बैठक में पूरे राज्य की नक्सल समस्या का विश्लेषण किया गया. इसमें सीआरपीएफ आइजी साकेत सिंह, आइजी अभियान एवी होमकर, आइजी, डीआइ्जी स्पेशल ब्रांच, आइबी व सीआरपीएफ के ऑफिसर तथा बोकारो, गिरिडीह, सरायकेला व खूंटी के एसपी शामिल हुए. इस बैठक के बाद पदाधिकारियों और जवानों का हौसला बुलंद है. वहीं, चाईबासा आने से पहले डीजीपी ने नक्सल प्रभावित टोंटो और रेंगडा के सीआरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version