Chaibasa News : डीजीपी सर! शराब, हब्बा-डब्बा, जुआ, मुर्गापाड़ा व एंबुलेंस की समस्या दूर करें
चाईबासा परिसदन में डीजीपी ने किया आम जनता के साथ संवाद
चाईबासा.चाईबासा परिसदन में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रविवार को आम जनता के साथ किया संवाद किया. इस दौरान लोगों ने अवैध शराब, हब्बा-डब्बा, जुआ, मुर्गापाड़ा, गांव में एंबुलेंस की समस्या आदि समस्याओं से निदान की गुहार लगायी. वहीं, मुंडा-मानकी संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा ने डीजीपी से कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में खुलेआम देसी व विदेशी शराब की बिक्री हो रही है. इसके कारण हमारे समाज के लोग काफी आहत हैं. इस पर रोक लगनी चाहिए. गांव-गांव में हो रहे फुटबॉल मैचों में भी अवैध रूप से देसी-विदेशी शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जाती है. साथ ही हब्बा-डब्बा भी खेलाया जाता है, जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है.
नक्सलियों के हमले में मारे गये लोगों को मुआवजा दिलायें
इधर, नक्सलियों द्वारा मारे गये लोगों के परिजनों को नौकरी व मुआवजा अब तक नहीं मिला है. समस्याओं से अवगत होने के बाद डीजीपी ने कहा कि हम सिर्फ 10 प्रतिशत समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, लेकिन जिले के मालिक डीसी साहब हैं. वे 100 प्रतिशत समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर समेत अन्य पुलिस उप महानिरीक्षक उपस्थित थे. इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.समस्याओं को लेकर डीजीपी से मिले एसोसिएशन के पदाधिकारी
डीपीजी अनुराग गुप्ता के चाईबासा आगमन पर रविवार को परिसदन में पुलिस एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी डीजीपी से मिले. इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चाईबासा जिला बल में लंबे समय से पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का स्थानांतरण, 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षण संवर्ग के पदाधिकारी को दुरूह भत्ता सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया. डीजीपी द्वारा पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. मौके पर पुलिस एसोसिएशन के मंत्री संतोष कुमार राय, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुशनु मुर्मू, संयुक्त सचिव अनूप लकड़ा व अंकेक्षक जगन्नाथ तिरिया आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है