profilePicture

Chaibasa News : खड़े ट्रेलर से डीजल चोरी, वाहन चालक से हाथापाई, चाकू से हमला

झींकपानी : दूसरे वाहनों के चालकों को आते देख चोर चाकू व मोबाइल छोड़कर भागे

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 12, 2025 12:34 AM
an image

झींकपानी.झींकपानी में एनएच-75 के किनारे खड़े वाहन से डीजल चोरी का विरोध करने पर चोरों ने वाहन चालक से हाथापाई करते हुए चाकू से हमला कर दिया. इसमें चालक बाल-बाल बच गया. इस बीच अन्य वाहनों के चालकों को जुटते देख चोर चाकू व मोबाइल छोड़कर भाग गये. घटना झींकपानी थाना क्षेत्र में स्टेशन कॉलोनी स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के पास सोमवार की रात दो बजे आसपास की है. चोर दो की संख्या में थे.

चालक सीमेंट लोड करने झींकपानी एसीसी प्लांट आ रहा था

जानकारी के अनुसार, ट्रेलर चालक सीमेंट लोड करने झींकपानी एसीसी प्लांट आ रहा था. रात होने पर झींकपानी स्टेशन कॉलोनी के पास भारत पेट्रोलियम के पास वाहन खड़ा कर सो गया. उसी दौरान ट्रेलर की टंकी से चोर डीजल निकाल लिया. इस बीच चालक की नींद खुल गयी. उसे वाहन के नीचे से आवाज सुनायी दी. चालक वाहन से नीचे उतरा, तो देखा कि दो लोग डीजल टंकी का नट लगा रहे थे. चालक को देख एक चोर डीजल भरा गैलन लेकर भागा. वहीं, एक चोर ने वाहन चालक पर चाकू से हमला कर दिया. इसके पश्चात चालक व चोर के बीच हाथापाई हुई. चोर का मोबाइल व चाकू गिर गया.

पेट्रोल पंप के पास वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ीं

गौरतलब हो कि पेट्रोल पंप के पास वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इससे पहले भी झींकपानी व टुंगलुई के बीच डीजल चोरी की घटनाएं होती रही हैं. वहीं, वाहन चालक ने इस संबंध में थाना में अब तक मामला दर्ज नहीं कराया है. मोबाइल में युवक का फोटो देख लोगों का कहना है कि उक्त युवक टोंटो थाना क्षेत्र का है. उन युवकों का बड़ा गैंग है, जो अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version