मनोहरपुर.
उंधन-धानापाली मुख्य मार्ग पर बारंगा गांव के समीप रविवार शाम को सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल श्रीधर को राउरकेला रेफर कर दिया गया. आंशिक रूप से घायल एक महिला व दो युवकों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. गंभीर रूप से घायल श्रीधर मुंडारी (30) जराइकेला थाना के डोमलाई का रहने वाला है. आंशिक रूप से घायल 25 वर्षीय युवक हरी हेंब्रोम मनोहरपुर के बांधटोली मीना बाजार का रहने वाला है. इस हादसे में घायल देवर भाभी 25 वर्षीय देवर अभी कुजूर एवं भाभी 45 वर्षीय जवंती कुजूर आनंदपुर थाना के ग्राम बांदूनासा की रहने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक बाइक से दोनों देवर और भाभी शादी का कार्ड बांटने के लिए अपने रिश्तेदार के घर कोलपोटका गांव की ओर जा रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से बाइक से श्रीधर मुंडारी और हरी हेम्ब्रोम धानापाली से मनोहरपुर की ओर लौट रहे थे. तभी बारंगा गांव के पास दोनों बाइकों में टक्कर हो गयी. इसमें एक गंभीर और तीन लोग आंशिक रूप से घायल हो गये.चिरिया : स्कूटी के धक्के से युवक गंभीर, राउरकेला रेफर
मनोहरपुर.
चिरिया फुटबॉल मैदान के पास शनिवार शाम को पैदल जा रहे युवक को स्कूटी सवार ने पीछे से धक्का मारकर फरार हो गया. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को सेल के चिरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां युवक का प्राथमिक उपचार के बाद मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए राउरकेला आरजीएच अस्पताल रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सुमित गोप (33) चिरिया ओपी के बाजार हाता का रहने वाला है. उसके परिजनों ने बताया कि चिरिया गांधी मैदान में फुटबॉल मैच देखने के बाद शाम को पैदल घर लौट रहा था. तभी स्कूटी सवार ने उसे पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है