चाईबासा. जगन्नाथपुर के एसएलपी ब्लैक कोर्ट की ओर आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें विजेता टीम दिशांत एफसी को 1,10,000 रुपये नकद, उपविजेता स्नेहा एफसी हाट कारजैय को 80,000 नकद देकर सम्मानित किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर मॉर्निंग ग्रुप एवं संतोष इलेवन लाखीपाई को भी 30-30 हजार नकद देकर पुरस्कृत किया गया.
युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी: गीता कोड़ा
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. कहा कि आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी. कहा कि खेल से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह अनुशासन और अच्छी सोच का प्रतीक भी है. उन्होंने खिलाड़ियों को नशापान से दूर रहने और खेल भावना व अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी. साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है.
ये थे मौजूद
बुधराम पूर्ति, लक्ष्मी सावैयां , सुरेंद्र पूर्ति, लखींद्र कुमार, इपिल समद, गब्बर सिंह हेंब्रम, बीरसिंह बिरुली, गोपी लगुरी, शंकर चातोम्बा, प्रेम अमित पूर्ति, हरीश पूर्ति, रोहित कुमार, पंकज कुमार, शेखर कुमार, कार्तिक प्रधान, दिनेश कुमार, तरुण लमाये, विकास पूर्ति, कृष्णा पिंगुआ व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है