Chaibasa News : चाईबासा में जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से

अंडर-14 और 16 के चयनित खिलाड़ी सीधे खेलेंगे नेशनल

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 12:07 AM

चाईबासा.स्थानीय एसोसिएशन मैदान में 19- 20 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा. इसकी जानकारी एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक ने दी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 व अंडर-20 बालक- बालिकाएं शामिल होंगी. पुरुष व महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. श्री नायक ने बताया कि अंडर-14 व 16 के चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो पश्चिमी सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह प्रतियोगिता फरवरी में हैदराबाद में होगी.

कहां-कहां होगा प्रतियोगिता का नामांकन

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपना नामांकन मनोहरपुर में ओंकार महातो, गोइलकेरा में संजीव बहांदा, सोनुआ में शिवा हेंब्रम व लखिंद्र पाल, चक्रधरपुर में काश्मीर कांडेयांग और राजेश महतो, बंदगांव में इलियास पुरती, खूंटपानी में तुरी कांडेयांग व मुकुंद बानरा, चाईबासा में बैगो पुरती, गुरु चरण कुदादा, दीपक पासवान, मझगांव में राजू विरुवा, जगन्नाथपुर में धनुरजय प्रधान, नोवामुंडी में विजय बानरा के यहां जमा कर सकते हैं. इसके अलावा भी खिलाड़ी 19 जनवरी को सुबह 08 बजे से एसोसिएशन मैदान में तय फीस के साथ नामांकन करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version