Chaibasa News : राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ में जिले को चार पदक

चाईबासा : जमशेदपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता, विजेता खिलाड़ी मेरठ में लेंगे भाग

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:54 PM

चाईबासा.31 दिसंबर को जमशेदपुर में राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के एथलिटों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 पदक जीते. महिलाओं की 10 किलोमीटर दौड़ में बामाइ तिरिया ने स्वर्ण पदक, सावित्री गुईया ने कांस्य पदक, अंडर- 16 बालिकाओं में पूजा महतो ने रजत पदक, अंडर- 20 बालक में सन्नी कोड़ा ने कांस्य पदक जीत कर पश्चिमी सिंहभूम जिला का नाम रोशन किया है. इसकी जानकारी पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक ने दी.

उन्होंने बताया कि यहां से चयनित खिलाड़ी 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित हो रही नेशनल क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. जीत को लेकर सांसद जोबा माझी, संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष नीरज संदवार, बलराज हिंदवार, धर्मेंद्र हांसदा, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, संयुक्त सचिव काश्मीर कांडेयांग, ओंकार महातो, अर्जुन महाकुड़ सह सचिव संजीव बहांदा, लखिंद्र पाल, शिवा हेंब्रम आदि हर्ष जताया है.

चाईबासा : कोल्हान टाइगर्स ने जीता खिताब

न्यू टाइटेनिक क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया. फाइनल मैच में कोल्हान टाइगर्स ने मेजबान न्यू टाइटेनिक क्लब को 05 विकेट से हरा कर दो दिवसीय सर्कल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोल्हान टाइगर के रोहित को मिला, जबकि मैन ऑफ द सीरीज न्यू टाइटेनिक क्लब के रोहित विश्वकर्मा को 81 रन व चार विकेट लेने के लिए दिया गया. वहीं, कोल्हान टाइगर टीम से अर्ध शतक के साथ कुल 103 रनों का योगदान देने वाले विश्वजीत को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कर दिया गया. आठ विकेट लेने वाले मोहित खंडाइत न्यू टाइटेनिक क्लब को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया.

विजेता टीम को 16000 नगद व ट्रॉफी मिली

इस दौरान विजेता टीम को 16000 नगद व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 11000 नगद व ट्रॉफी का पुरस्कार मुख्य अतिथि नीमडीह मुखिया सुमित्रा देवगम, विशिष्ट अतिथि देव कुमार बनर्जी, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, मिनी हेस्सा व क्लब के संरक्षक रंजन सिंह आदि ने दिया. मौके पर अमोल विश्वकर्मा, विकास खंडाइत, दुमबी देवगम, सनी विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version