चाईबासा.जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से सूचीबद्ध सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों की रिपोर्ट ली. बैठक में समिति के समक्ष राष्ट्रीय धोखाधड़ी निरोधक इकाई (एनएएफयू) ने सूचीबद्ध अस्पतालों से आयुष्मान भारत के पोर्टल पर मरीज के इलाज से संबंधित समग्र जानकारी अपलोड करने के उपरांत जनित दावों को जांच के लिए प्रस्तुत किया. सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा गया कि सिविल सर्जन के माध्यम से दल गठित करने का प्रस्ताव उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जाये, ताकि जांच कमेटी का गठन कर दावों की जांच करायी जा सके.
नोवामुंडी, बंदगांव, टोंटो के स्वास्थ्य केंद्रों के स्थल परिवर्तन पर चर्चा
बैठक में 15 वें वित्त आयोग, पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन व स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया. नोवामुंडी, बंदगांव, टोंटो के कुल चार स्वास्थ्य केंद्र के स्थल परिवर्तन की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस संबंध में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव कार्यालय से प्राप्त किया. बताया गया कि उक्त स्वीकृत स्थल पर पूर्व से भवन है. समिति ने निर्णय लिया कि स्थल परिवर्तन तहत संलग्न प्रखंड में दूसरे स्थान पर स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण किया जाये.बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सिविल सर्जन डॉ.सुशांतो माझी, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी आदि मौजूद थे.…………..
पलाश शिक्षा जिले के सभी 305 विद्यालयों में संचालित हो : डीसी
जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में एनइपी-2020 के तहत पलाश बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम के संचालन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेम राज टोप्पो व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार मल्लिक भी मौजूद थे. इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पलाश कार्यक्रम बुनियादी कक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए इसका सुगम संचालन चयनित सभी 305 विद्यालयों में सजगता के साथ सुनिश्चित किया जाये. इसके अलावा गुरु गोष्ठी में पलाश के एजेंडा को शामिल करने के साथ-साथ प्रत्येक महीने अलग से प्रशिक्षित प्रधानाध्यापक, शिक्षक व सक्रिय अभिभावक के साथ बैठक भी की जाये. उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पलाश बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यालयों में नामांकन व उपस्थिति की भौतिक स्थिति 17 जनवरी तक कार्यालय को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया.राज्य के 1000 विद्यालयों में पलाश कार्यक्रम विस्तारित
बैठक में बताया कि एनईपी-2020 के तहत बच्चों को हिंदी व अंग्रेजी के साथ-साथ अपनी मातृभाषा में पठन-पाठन कार्य कराया जाना है. राज्य स्तर से मौजूद पल्लवी साह ने कार्यक्रम से संबंधित विविध जानकारियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि पूर्व में चयनित विद्यालयों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने के कारण राज्य ने उक्त कार्यक्रम को राज्य के 1000 विद्यालयों में विस्तारित किया है, जिनमें सबसे अधिक 305 विद्यालय पश्चिम सिंहभूम जिले से ही हैं.शिक्षकों को कक्षा संचालन के लिये मिली ट्रेनिंग
बैठक में राज्य स्तर के प्रतिनिधि ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय चयन के बाद राज्य स्रोत समूह का गठन एवं पलाश कार्यक्रम के लिए आवश्यक शिक्षण सामग्री का निर्माण किया गया है. शिक्षकों को कक्षा संचालन के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण व रिफ्रेशर ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई गयी है. इसके अलावा शिक्षकों को समय पर कक्षा संचालन में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी बीआरपी और सीआरपी को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मौके पर श्री शैलेंद्र अवस्थी के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आदि मौजूद थे.……………
जिले में 16 में से तीन अल्ट्रासाउंड क्लीनिक बंद, नोटिस
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में पीसी-पीएनडीटी एक्ट से संबंधित जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें सिविल सर्जन ने एक्ट के क्रियान्वयन को संपादित गतिविधियों की जानकारी दी. उपायुक्त ने जिले में सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लीनिक से आवश्यक रूप से ऑनलाइन फाॅर्म प्राप्त करने व नियमित रूप से अनुमंडलवार संस्थाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि यदि किसी संस्था द्वारा एक्ट का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के खिलाफ कार्रवाई होगी. कहा कि जिले में तीन अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पिछले छह माह से बंद है. वहां किसी प्रकार की जांच नहीं हो रही है. डीसी ने बंद केंद्रों को नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया. बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 16 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं, जहां अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था उपलब्ध है. बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सिविल सर्जन डॉ सुशांतो माझी, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है