चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन रविवार को पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में तुरी कांडेयांग (सीकेपी) प्रथम, गुलाल महतो द्वितीय (मनोहरपुर) व बागुंर समाड (सीकेपी) तृतीय स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में दिलकी पाड़ेया चाईबासा प्रथम, सावित्री भुइयां मझगांव द्वितीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग की 800 मीटर अंडर-20 में त्रिपुरा प्रधान (सीकेपी) प्रथम, सीमा समाड द्वितीय (सीकेपी) और फूलमनी कुमारी पूर्ति (खूंटपानी) तृतीय स्थान पर रही.800 मीटर अंडर-20 बालक में डिवी सिंह बानरा प्रथम, हरिचरण पूर्ति द्वितीय व तुराम लेयांगी तृतीय स्थान पर रही. 100 मीटर अंडर-20 बालिका वर्ग में सरिता हाइबुरु प्रथम, बबीता महतो द्वितीय,प्रियंका लागुरी तृतीय रही. शॉटपुट अंडर- 18 बालक वर्ग में अंजनी कुमार यादव प्रथम, भीमसेन सुंडी द्वितीय व कृष्ण सिंकु तृतीय, शॉटपुट अंडर- 18 बालिका वर्ग में पूजा सावैयां प्रथम, मनीषा गोडसारा द्वितीय व रितिका कुमारी तृतीय रही. शॉटपुट अंडर-16 बालक वर्ग में सोमनाथ हाइबुरू प्रथम, नेल्सन सोय द्वितीय व जय सावैयां तृतीय रहे. शॉटपुट अंडर -16 बालिका वर्ग में कुंती बांकिरा प्रथम, रीना हाइबुरू द्वितीय एवं उपासना भगत तृतीय स्थान पर रही.
महिला वर्ग: 400 मीटर दौड़ में ललित कोड़ा प्रथम
400 मीटर महिला वर्ग में ललित कोड़ा प्रथम, मोनिका सावैयां द्वितीय, रूपानी तिग्गा तृतीय रही. 400 मीटर अंडर- 20 बालिका वर्ग में त्रिपुरा प्रधान प्रथम, फूलमानी कुमारी पूर्ति द्वितीय व विनीता सोय तृतीय रही. 400 मीटर अंडर- 20 बालक वर्ग में जंतु बिरुली प्रथम, पुरुषोत्तम बोदरा द्वितीय व राम लेयांगी तृतीय, 400 मीटर अंडर- 20 बालक वर्ग में राम महतो प्रथम, श्रीवंत बोबोंगा द्वितीय, चरण सिंह गिलुवा तृतीय, 100 मीटर महिला वर्ग में सीता देवगम प्रथम, जानो तियु द्वितीय, सनी होनहागा तृतीय, 100 मीटर पुरुष में रोहित जेराई प्रथम, शिवशंकर नायक द्वितीय व नरसिंह कंडाइबुरु तृतीय, 100 मीटर अंडर – 18 बालक वर्ग में राहुल बोबोंगा प्रथम, चरणसिंह गिलुवा द्वितीय, रोहित गागराई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.अंडर -16 बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में अमित मुखी प्रथम, मनु कुंकल द्वितीय, परमेश्वर प्रधान तृतीय, 100 मीटर अंडर -20 बालिका में लक्ष्मी पिंगुवा प्रथम, ज्योति प्रिया लागुरी द्वितीय व शेरीना सिंकु तृतीय, 60 मीटर अंडर- 16 बालिका वर्ग में अस्मिता कुमारी गोंड प्रथम, प्रतिका महतो द्वितीय एवं श्रेया सिंकु तृतीय, 400 मीटर पुरुष वर्ग शंभु गोप प्रथम, आश्रित समोसखा द्वितीय एवं जोगन बानरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.विजेता प्रतिभागी को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, सचिव अजय कुमार नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, जिला ओलिंपिक के सदस्य पिंटू अग्रवाल, जिला चेस संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने दीप प्रज्ज्वलित व झंडी दिखाकर किया. खिलाड़ियों को अतिथियों ने पदक एवं प्रमाणपत्र दिया. प्रतियोगिता को सफल संचालन में कश्मीर कांडेयांग, विजय संजीव, प्रीति, दुलाल, विजय सिंह, नरेंद्र , संगीता, सरिता , लखविंदर, शिवा, देवाशीष, माइकल,राजेश, मंतोष, बेगो, सुभदया, इलियास , मालिनी, आयुष, प्रीतम, गुरु, पवन ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है