Chaibasa News : जिलास्तरीय युवा महाेत्सव महिला कॉलेज में 13 को
जिलेभर से 15 वर्ष से 29 वर्ष तक की आयु के युवा प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.
चाईबासा.नेहरू युवा केंद्र (मेरा युवा भारत), राष्ट्रीय सेवा योजना व झारखंड सरकार के जिला खेल कार्यालय की ओर से चाईबासा महिला कॉलेज में 13 दिसंबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा. सरकारी विभागों से स्टालों में तस्वीरें व सामग्री प्रदर्शित करने की अपील की गयी है. युवाओं के लाभ के लिए राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के प्रसार करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों व लोगों को जानकारी भी दी जायेगी. कार्यक्रम में 11 प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. जिसमें सात प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र व 4 प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला खेल विभाग के द्वारा कराया जा रहा है. जिले भर से 15 वर्ष से 29 वर्ष के प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रमंडल स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे और इसी तरह प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता राज्य स्तर पर और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिस्पर्धा करेंगे जो 11 से 12 जनवरी 2025 तक दिल्ली में आयोजित किया जायेगा.
9 दिसंबर में के शाम तक होगा रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क
भाग लेने के लिए नि:शुल्क पंजीकरण है. आवेदन भरकर 09-12-2024 को शाम 5 बजे तक नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में जमा होगा. समूह कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में, प्रत्येक समूह में केवल विज्ञान मेला (5 संख्या) लोक गीत (10 संख्या) और लोक नृत्य (10 संख्या) की अनुमति होगी. प्रत्येक समूह कार्यक्रम (विज्ञान मेला, लोक गीत और लोक नृत्य) में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः 7000, 5000 और 3000, जबकि प्रत्येक व्यक्तिगत कार्यक्रम विज्ञान मेला के लिए 3000, 2000 और 1500, एकल लोकगीत, एकल लोकनृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, डिजिटल मोबाइल फोटोग्राफी में 2500, 1500 और 1000 व अंग्रेजी या हिंदी भाषाओं में भाषण प्रतियोगिता प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता क्रमशः 5000, 2500 और 1500 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है