Chaibasa News : राष्ट्रीय ताइक्वांडो में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक
हैदराबाद के कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम में नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित
चक्रधरपुर. हैदराबाद के कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 7वीं नेशनल कैडेट पूमसे एवं 13वीं नेशनल सीनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. कुल 7 पदक जीते. इनमें 2 स्वर्ण, 3 रजत, 2 कांस्य पदक शामिल है. इन खिलाड़ियों का चयन इसी माह जमशेदपुर में आयोजित झारखंड ताइक्वांडो प्रतियोगिता के माध्यम से हुआ था. खुशी के इस मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनुराग शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है. यह उनकी मेहनत और समर्पण का नतीजा है. हमें गर्व है कि पश्चिम सिंहभूम के खिलाडी़ ताइक्वांडो में अपनी पहचान बना रहे हैं. आने वाले समय में ये खिलाड़ी और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे. पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रमोद भगोरिया एवं उपाध्यक्ष विजय दत्त ने भी खिलाड़ियों को शुभकामना दी. कहा कि इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सफलता से पूरे राज्य में खुशी की लहर है. यह जीत भविष्य के लिए बड़ी प्रेरणा साबित होगी. इन्होंने जीते पदक स्वर्ण पदक : हरेंद्र टुडू (व्यक्तिगत स्पर्द्धा), सुनीता बोबोंगा, नूतन गागराई, प्रीति लोहार (समूह स्पर्द्धा) रजत पदक : शिखा मुंडा (व्यक्तिगत स्पर्द्धा), निहारिका तांती (व्यक्तिगत स्पर्द्धा), सुनीता बोबोंगा, पूनम सोय, निहारिका तांती (समूह स्पर्द्धा) कांस्य पदक : आलोक महतो, अंशुमन बानरा, सक्षम कुमार (समूह स्पर्द्धा)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है