चाईबासा.चाईबासा के रवींद्र भवन में रविवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ दिल्ली के कर्मचारी नेता पहुंचे. सम्मेलन में महासंघ के अलग-अलग सरकारी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए. सम्मेलन में अतिथियों काे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ दिल्ली के महासचिव ए कुमार ने कहा कि अपनी मांगों के लिए सभी कर्मचारी जाति-धर्म, भाषा आदि को छोड़कर एकजुट होकर लड़ाई लड़ें, तभी मांगें पूरी होंगी. आंदोलन, हड़ताल व धरना-प्रदर्शन कर सरकार को अपनी मांगों पर अवगत कराया जायेगा. बुजुर्ग कर्मचारियों के साथ युवा वर्ग को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा बिना संगठन के कुछ नहीं हो सकता है.11 सूत्री मांगों में इन मुद्दों पर दिया जोर
संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, आउटसोर्सिंग, दैनिक वेतनभोगी रोजगार बंद करने, राज्य सरकार के विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों में नियमित आधार पर सभी रिक्तियों को भरने, पीएफआरडीए एक्ट को निरस्त करने, एनपीएस और यूपीएस को खत्म करने, फंड मैनेजरों को राज्य सरकारों को जमा की गयी राशि वापस करने, इपीएस- 95 के तहत कर्मियों के साथ-साथ सभी को परिभाषित लाभ पेंशन प्रणाली में लाने, अनुबंधित कर्मचारियों सहित पेंशन भोगियों और कर्मचारियों के लिए सभी अस्पतालों में कैशलेस उपचार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी समर्थन के साथ एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने व राज्य में लिपिक संवर्ग में कार्यरत कनिष्ठ सहायक का न्यूनतम ग्रेड पे 2800 करने आदि.समय के साथ रणनीति में बदलाव की जरूरत : शर्मिला
विशिष्ट अतिथि कर्मचारी महासंघ दिल्ली की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शर्मिला ठाकुर ने कहा कि समय के साथ रणनीति में बदलाव की जरूरत है. सरकार लगातार कर्मियों के अधिकार और हित के साथ खिलवाड़ कर रही है. अवकाश और पर्व-त्योहार में हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी काम कर रहे हैं. इसके बावजूद सरकार कोई सुविधा और नहीं दे रही है, इसकी लड़ाई लड़नी होगी. लड़ाई लड़ने के लिए संगठन को सशक्त बनाने की जरूरत है.प्रमंडल स्तर पर पदाधिकारियों का हुआ चयन
सम्मेलन में मांगों पर आंदोलन करने के लिए प्रमंडल स्तर पर पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें मनोज कुमार कुंटिया को संयोजक व संतोष कुमार साहु को सह संयोजक बनाया गया. इसके अलावा राजेश कुमार द्विवेदी, दीपक कुमार साव, मनोरंजन कुमार, सत्येंद्र कुमार, कुमारी इंद्रा, कुसुमांजलि, सुशीला कुमारी, धर्मेंद्र महतो, होलिका महतो, हिमांशु शेखर सिन्हा, नीरा महतो, रिंकु महतो, अतुल कुमार, संजय कुमार, देवाशीष डे, पृथ्वीनाथ हांसदा, अराधना कुमारी, प्रदीप कुमार सिंह, सुनील कुमार महतो, रंजीत कुमार, भगवान पिंगुवा, विशाल कालुंडिया, फुल सिंह मुंडा, संजीव कुमार व सरोजनी महतो को सदस्य चुना गया.ये थे मौजूद
शशिकांत राय, रवींद्र नाथ ठाकुर, कुमारी इंद्रा, मौसमी मुखर्जी, शिवशंकर झा, मनोरंजन कुमार, अशोक कुमार सिन्हा समेत तीनों जिला के कर्मचारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है