Chaibasa News : तारिणी कप फुटबॉल के फाइनल में पहुंचा डीएमएसएफ

फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:31 PM

चक्रधरपुर. देवेंद्र माझी स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डीएमएसएफ) चक्रधरपुर की टीम तारिणी कप अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर गयी है. यह प्रतियोगिता ओडिशा के तारतरा शहर में खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा. कोच सह टीम के मैनेजर मो एकबाल खान ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में हमारी टीम को प्रवेश मिला था. इसमें कुचिंडा ओडिशा को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. फिर सेमीफाइनल में पॉपुलर क्लब कोलकाता की टीम को 2-0 के अंतर से पराजित किया. इस मैच में मो तौसिफ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बक्सर (बिहार) व कोलकाता टीम के बीच खेली जाएगी. इसकी विजेता टीम के साथ डीएमएसएफ 29 दिसंबर को फाइनल खेलेगी. डीएमएसएफ के कप्तान मो कैफ ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि हम विजेता बनकर लौटेंगे.

इंजीनियरिंग व आरपीएफ ने जीते अपने मैच

सेरसा अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का छठवां दिन

चक्रधरपुर. सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में खेले जा रहे 16 दिवसीय अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में इंजीनियरिंग ने स्टोर को व दूसरे मैच में आरपीएफ ने पर्सनल को हरा दिया. पहले मैच में इंजीनियरिंग ने स्टोर को 120 रनों से हराकर मैच जीत लिया. इंजीनियरिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाये. इसमें संदीप मुखर्जी ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली. स्टोर की टीम 162 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी. स्टोर की टीम 10 ओवर में मात्र 41 रन ही बना सकी. टीम के सभी खिलाड़ी एक-एक कर आउट हो गये. इंजीनियरिंग ने यह मैच 120 रनों जीत हासिल की. दूसरे मैच में आरपीएफ ने पर्सनल को 8 विकेट से हरा दिया. शनिवार के मैच : एसएंडटी बनाम कॉमर्शियल, इलेक्ट्रिकल बनाम आरएसओ के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version