चक्रधरपुर. देवेंद्र माझी स्पोर्टस फाउंडेशन (डीएमएसएफ) चक्रधरपुर की टीम ओडिशा के भद्रक में खेली जा रही तारिणी कप अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में हारकर उपविजेता बनी. फाइनल में डीएमएसएफ का मुकाबला मां कामाख्या फुटबॉल क्लब बक्सर से था. निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी.
पूरे मैच में हावी रहा डीएमएसएफ, फिर भी हारा
डीएमएसएफ पूरे मैच में हावी रही. स्ट्राइकर मो तौसीफ और बादल कुमार ने निश्चित चार गोल को बाहर मारकर जीत के रास्ते को बंद कर दिया. टाइब्रेकर में 2-4 गोल के अंतर से डीएमएसएफ हार गयी. अच्छा खेलने के बावजूद टीम की हार से कोच मो इकबाल खान काफी निराश हैं. उन्होंने मैच की जानकारी देते हुए बताया कि 90 मिनट तक हमारी टीम ने मैच पर पकड़ बनायी रखी और 70 मिनट से अधिक समय तक गेंद अपने पाले में रखा. गोल करने से चूक जाने के कारण हमलोग मैच हार गये. मो कैफ, मो ओवैस, पवन कुमार आदि खिलाड़ियों ने अच्छा मैच खेला. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि क्योंझर के सांसद अनंत नायक एवं ओडिशा के गृहमंत्री कुष्ठोचंद्र महापात्रा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मालूम रहे कि यह प्रतियोगिता ओडिशा के भद्रक जिला के तारतरा शहर में खेला गया. रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ. मालूम रहे कि क्वार्टर फाइनल से डीएमएसएफ को प्रवेश मिला था. टीम सोमवार को चक्रधरपुर लौटेगी. टीम का स्वागत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है