चाईबासा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम स्कॉट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. पीएलवी सूरज ठाकुर ने छात्राओं को डालसा से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी. कार्यक्रम में महिलाओं को कानूनी सहायता प्राप्त करने के अधिकार, बाल विवाह के खिलाफ कानूनी प्रावधान और इसे रोकने के उपाय, पॉक्सो एक्ट, महिलाओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा प्राप्त करने के उपाय, डायन प्रथा जैसे कुरीतियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही, लोक अदालत में विवादों का निपटारा कैसे किया जा सकता है, बाल मजदूरी के खिलाफ कानूनों और महिलाओं को जागरूक, रोड एक्सीडेंट में कानूनी अधिकार और मुआवजा, मध्यस्थता के द्वारा विवादों का समाधान व बच्चों के लिए कानूनी अभिभावक नियुक्ति और स्पॉन्सरशिप के बारे में जानकारी दी गयी.साइबर ठगी मामले में सतर्कता बरतें
कार्यक्रम में छात्रों को वर्तमान में हो रहे साइबर ठगी मामले में सतर्कता रहने की बात कही. किसी भी प्रकार का प्रलोभन में न आएं. अगर कोई व्यक्ति आपको अनजान नंबर से फोन या मैसेज कर लोभ देता है तो तुरंत नजदीकी थाना में सूचित करें. किसी भी अनजान नंबरों से फोन कॉल आते हैं ऐसी स्थिति में ओटीपी भूल से न बताएं. अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध जैसी घटनाएं होती हैं तो सबसे पहले उन्हें 1930 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. छात्र-छात्राओं के बीच पंपलेट भी वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

