झारखंड: मोबाइल की रोशनी में डॉक्टरों ने मरीजों का किया इलाज, बार-बार कटती रही बिजली, पसरा रहा अंधेरा
चाईबासा सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में मंगलवार रात करीब 8 बजे बिजली गुल हो गयी. इससे अंधेरा पसरा रहा. मरीजों के इलाज करने में डॉक्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बार-बार बिजली कटती रही. इस बीच दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का इलाज चिकित्सकों ने मोबाइल की रोशनी में किया.
चाईबासा: चाईबासा सदर अस्पताल में मंगलवार को बिजली गुल हो गयी. बार-बार बिजली कटने से मरीज, परिजन व डॉक्टर परेशान रहे. इस बीच दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का इलाज चिकित्सकों ने मोबाइल की रोशनी में किया. आपको बता दें कि सदर अस्पताल में सोलर लाइट के साथ जनरेटर की भी सुविधा है. डॉक्टरों ने बताया कि काफी लंबे समय तक लाइन कटी रही. यह अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही है.
मोबाइल की रोशनी में किया इलाज
चाईबासा सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में मंगलवार रात करीब 8 बजे बिजली गुल हो गयी. इससे अंधेरा पसरा रहा. मरीजों के इलाज करने में डॉक्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बार-बार बिजली कटती रही. ऐसे में मरीज व परिजन के साथ अस्पताल के कर्मचारी भी परेशान रहे. सदर अस्पताल में सोलर लाइट के साथ जनरेटर आदि की सुविधा है. इसके बावजूद अस्पताल में अंधेरा रहना चिंताजनक है. यह जिला मुख्यालय का अस्पताल है. दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का इलाज चिकित्सकों ने मोबाइल की रोशनी में किया. डॉक्टर ने बताया कि काफी लंबे समय तक लाइन कटी रही. यह अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही है.
साईं कॉलोनी में युवक ने फांसी लगायी
इधर, चाईबासा सदर थाना अंतर्गत पुलहातु के साईं कॉलोनी में युवक ने पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार शाम की है. घटना की जानकारी मिलने पर शाम को पुलिस कॉलोनी पहुंची. शव को फंदे से उतार कर सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जायेगा. पुलिस व्यक्ति का आत्महत्या करने का कारणों की जांच में जुटी है.