14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : टोंटो में मलेरिया से दर्जनों आक्रांत, भगवान भरोसे मरीज

झींकपानी : पीएचसी पालीसाई में दवा तक उपलब्ध नहीं, लौट रहे मरीज

झींकपानी.

टोंटो प्रखंड अंतर्गत टोंटो के डोकासाई, मुंडासाई, हेंदेबुरु, रतनपाट, स्कूल साई, लिसिमोती, हरताहातु, कुदामसदा, बंदाबेड़ा व टेंसरा क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप फैला हुआ है. क्षेत्र के दर्जनों लोगों में मलेरिया के लक्षण पाये गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचसी पालीसाई में मलेरिया का दवा लेने गये मलेरिया पीड़ितों को दवा उपलब्ध नहीं होने के लिए निराश लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि सहिया द्वारा संबंधित गांव व टोली में मलेरिया जांच करने पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों में मलेरिया के लक्षण पाये गये हैं. परिवार में घर के दो-तीन सदस्य मलेरिया से पीड़ित हैं. मलेरिया का लक्षण पाये जाने पर उन मरीजों को पालीसाई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व दवा उपलब्ध नहीं रहने से मलेरिया पीड़ितों को वापस घर लाया गया. जहां वे झोला छाप चिकित्सकों से इलाज कराने को विवश हैं.

क्षेत्र के लोग भगवान भरोसे

ग्रामीणों ने बताया कि चुनावी माहौल में वाहनों की धर पकड़ के कारण कोई वाहन चालक मरीजों को लेकर सदर अस्पताल चाईबासा नहीं जाना चाहते हैं. जिससे मरीजों को इलाज के लिए चाईबासा ले जाना संभव नहीं हो पा रहा है. पीएचसी पालीसाई में चिकित्सक व दवा का हमेशा अभाव रहता है. क्षेत्र के लोग भगवान भरोसे या झोला छाप चिकित्सकों के भरोसे रहते हैं.

————————–

कोट

टोंटो प्रखंड में छिटपुट मलेरिया है. पीएचसी पालीसाई में दवा की कोई कमी नहीं है. भरपूर मात्रा में दवा उपलब्ध है.-डॉ सुशांतो कुमार माझी, सिविल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें