Chaibasa News : चंपुआ बस्ती क्लब को हरा डीपी क्लब बना विजेता
सारंडा के बाहदा गांव में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड की छोटानागरा पंचायत के बाहदा फुटबॉल मैदान में सोमवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मारंग बुरु फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में सारंडा समेत झारखंड, ओडिशा की 24 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच डीपी क्लब द्रीपशिला मनोहरपुर और चंपुआ बस्ती क्लब बोलानी (ओडिशा) के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि विधायक सोनाराम सिंकु ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. दोनों टीमों के बीच खेल काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमें निर्धारित समय तक एक भी गोल नहीं कर सकी. अंत में पेनाल्टी शूटआउट की मदद से डीपी क्लब द्रीपशिला 1-0 गोल से जीत हासिल की. इस मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु और जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर मुख्य अतिथि सोनाराम सिंकु ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार जीत सामान्य प्रक्रिया है. इससे खिलाड़ियों को हताश होने की बजाय प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. इस मौके पर अजीत कुजूर, पूर्व जिला परिषद सदस्य बामिया माझी. बीरबल देवगम, फ्रांसिस सुरीन, सोनू सिरका, सीताराम मांझी, बिरसा हांसदा, कामेश्वर मांझी, मुंडा रोया, गणेश सिद्धू, गोनो सुरीन, विनोद होनहागा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है