चाईबासा. मुफ्फसिल थाना के तांबो चौक पर मालवाहक ट्रक ने दूसरे ट्रक चालक को रौंदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे की है. घायल ट्रक चालक को पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. घायल की पहचान जमशेदपुर के बालीगुमा निवासी धनंजय प्रसाद (30) के रूप में की गयी. उसका दोनों पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने एक घंटे तक तांबो चौक के पास सड़क जाम कर दिया.
बड़बिल से लौह अयस्क लेकर जमशेदपुर जा रहा था चालक
अन्य ट्रक चालकों ने बताया कि वह ओडिशा के बड़बिल से लौह अयस्क लेकर जमशेदपुर जा रहा था. चाईबासा के तांबो चौक के पास वह ट्रक खड़ाकर कैबिन से नीचे उतरते समय वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इससे उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी. लोगों ने बताया कि धक्का मारने वाला ट्रक चालक नशे में धुत था.
नो इंट्री लगाने की मांग पर किया सड़क जाम
घटना के बाद आसपास के आक्रोशित लोगों ने तांबो के पास सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों ने दिन में नो एंट्री लगाने की मांग कर रहे थे. लोगों ने कहा कि दिन में भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाया जाये. सिर्फ रात में भारी वाहनों का परिचालन हो. लोगों बताया कि दिन में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी आते-जाते रहते हैं. दिन में भारी वाहनों के परिचालन से हमेशा सड़क दुर्घटना का भय बना रहता है. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जामकर्ताओं ने जाम हटा लिया. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है